Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Reacts To Trolls And Comments On Her Mental Health Now Bigg Boss 17 Contestants Give Reply Vicky Jain

अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को देख लोगों ने उड़ाया उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक, अब एक्ट्रेस ने कहा- हां मुझे...

  • अंकिता लोखंडे आखिरी बार एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वांतत्र्य वीर सावरकर' में नजर आई हैं। इस फिल्म में अंकिता की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 May 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुकी अंकिता लोखंडे ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। बिग बॉस के घर में अंकिता ने पति विकी जैन संग एंट्री की थी। शो में रहते हुए अंकिता को उनके बर्ताव की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। यहां तक अंकिता और विकी के रिश्ते पर भी कई सवाल उठे और उनके तलाक तक की बातें सामने आई। लेकिन शो से बाहर आते ही फिर से उनके रिश्ते पहले जैसे नजर आ रहे हैं। अंकिता एक बार फिर से सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में अंकिता का एक वीडियो सामने आया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने उनके मेंटल हेल्थ को लेकर सवाल खड़ा कर दिया था। अब अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

क्या था उस वीडियो में

दरअसल, हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो रीशेयर किया था। इस वीडियो में 39 साल की अंकिता अपने दोस्तों और पति विकी जैन के एक साथ एक रेस्तरां में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने लैवेंडर कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। वहीं, अंकिता एक इंग्लिश गाने पर फनी डांस करते दिख रही हैं। वो बेफिक्र होकर अजीब से एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। अंकिता को ये वीडियो सामने आते ही चर्चा में आ गया। इस वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने उनकी मेंटल हेल्थ पर सवाल खड़े किये।

अंकिता ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

अंकिता लोखंडे ने अब अपने इस वीडियो पर कमेंट करने वाले और उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है। अंकिता ने इस वीडियो को रीशेयर करते हुए ट्रोलर्स के लिए लिखा, 'हां मुझे डांस करने में मजा आता है। हां मुझे कैंडिड पसंद है। हां, मैं अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखती हूं।' इसके अलावा अंकिता ने अपने फैंस को शुक्रिया किया है, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया।

 

Ankita Lokhande

इस फिल्म में आईं नजर

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे आखिरी बार एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वांतत्र्य वीर सावरकर' में नजर आई हैं। इस फिल्म में अंकिता की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन इसके लिए रणदीप ने बहुत मेहनत की। बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि अंकिता को करण जौहर निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से फिल्म को करने से मना कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें