Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Husband Vicky Jain will become Producer will start new business in mumbai related to film industry

विकी जैन रखेंगे फिल्म इंडस्ट्री में कदम, खुद अंकिता लोखंडे के पति ने बताया अपना फ्यूचर प्लान

Ankita Lokhande Vicky Jain: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विकी जैन अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जी हां! बिग बॉस और म्यूजिक वीडियो करने के बाद अब विकी फिल्म इंडस्ट्री में घुसना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद विकी ने किया है। हालांकि, विकी ने स्पष्ट किया कि वह कैमरे के आगे नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे रहकर काम करना चाहते हैं। पढ़िए क्या बोले विकी।

फ्यूचर प्लान

‘मिस्टर फैजू’ के पॉडकास्ट में विकी ने अपने नए बिजनेस का खुलासा किया। इंटरव्यू के दौरान जब विकी से पूछा गया कि 2024 में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा? तब विकी ने कहा, ‘2024 में…देखो मेरा फोकस क्लियर है, मैं प्रोडक्शन हाउस में घुसना चाहता हूं। मेरा हमेशा से फोकस क्लियर था क्योंकि मैं एक बिजनेसमैन हूं। मैं बहुत ज्यादा ऑनस्क्रीन…इतना ज्यादा टाइम नहीं है कि मैं ऑनस्क्रीन कुछ करूं। मेरी दिलचस्पी भी नहीं है। जो हो गया वो हो गया अब आगे चलकर प्रोडक्शन हाउस खोलूंगा। कुछ अच्छी न्यूज अभी आती भी जाएंगी इससे ही रिलेटेड और अंकिता का तो अपना एक्टिंग।’

मुंबई टाइगर्स के को-फाउंडर हैं विकी

विकी जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी कम्पनी लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, हीरे, बिजली उत्पादन, वॉशरी संचालन और कोयला सहित कई सारे क्षेत्रों में काम करती है। इसके अलावा, विकी का रायपुर में त्रिवेणी डेंटल कॉलेज और अस्पताल भी है। वह बिलासपुर में बिड़ला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल के सेक्रेटरी के रूप में भी काम करते हैं। उन्हें खेलों का शौक है और वह बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) टीम, मुंबई टाइगर्स के को-फाउंडर भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें