Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande and Vicky Jain To Remarry Shares Reasons to Ger Married Once Again

अंकिता लोखंडे और विकी जैन करेंगे फिर से शादी, कपल ने बताया ऐसा करने की क्या है वजह

  • Ankita Lokhande and Vicky Jain ReMarriage: अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने फिर से शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। वैलेंटाइन डे पर बातचीत के दौरान कपल ने ऐसा करने की वजह भी बताई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
अंकिता लोखंडे और विकी जैन करेंगे फिर से शादी, कपल ने बताया ऐसा करने की क्या है वजह

अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी काफी चर्चा में रही थी। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। वैलेंटाइन डे पर पुरानी यादें ताजा करते हुए विकी जैन और अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो दोनों फिर से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं और फैंस को जल्द ही एक बार फिर से उन्हें फेरे लेते देखने का मौका मिल सकता है। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रहे इस सेलिब्रिटी कपल ने फैंस को 'लाफ्टर शेफ्स 2' में भी काफी एंटरटेन किया है। विकी और अंकिता की शादी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी और अब दोनों फिर से शादी करना चाहते हैं।

अंकिता-विकी को क्यों करनी है फिर से शादी?

विकी जैन ने टेलीटॉक के साथ बातचीत में बताया, "अंकिता हमेशा बोलती है कि मुझे हमारी शादी की कसमें फिर से लेनी हैं, फिर से वो दिन चाहिए। और उसी स्टाइल में चाहिए जिसमें हमारे लिए जो असल में जरूरी लोग हैं वो हमारे साथ होने चाहिए।" अंकिता लोखंडे क्यों चाहती हैं कि उनकी और विकी जैन की फिर से शादी हो, इसकी वजह बताते हुए विकी जैन ने कहा, "इतने सारे लोग और मिलते जा रहे हैं, जिन्होंने उस टाइम हमारी शादी नहीं देखी। तो ये हमेशा बोलती है, और मैं भी यही सोचता हूं।"

अंकिता लोखंडे बोलीं कहा- मैं बुड्ढी हो जाऊंगी

विकी जैन ने कहा कि एक बार ऐसा जरूर होगा कि हम यह करेंगे। विकी जैन की बात को आगे बढ़ाते हुए अंकिला लोखंडे ने कहा, "पांच साल बाद हम अपनी शादी दोबारा करेंगे।" तब विकी जैन ने कहा- हां, ये बोलती है, पर मुझे नहीं पता कि दोबारा 5 साल में होगी या उसके आगे। विकी जैन ने कहा, "अब हम सीधा 50वीं पर करेंगे"। जिसके जवाब में अंकिता ने मजाकिया लहजे में कहा- मैं बुड्ढी हो जाऊंगी। मुझे अपनी शादी में सुंदर दिखना है।

बिग बॉस ने बदली अंकिता लोखंडे की इमेज

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की लंबे वक्त तक पहचान सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ी रही, लेकिन लोगों का उनके प्रति नजरिया और सोच बदली जब वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में अपने पति के साथ पहुंचीं। इस शो ने अंकिता लोखंडे का आर्थिक फायदा तो कराया ही, लेकिन साथ ही साथ उनकी पब्लिक इमेज काफी हद तक बदली। सीरियल में दर्शकों को अंकिता लोखंडे से जुड़ा बहुत सारा फैमिली ड्रामा देखने को मिला जिसके बाद अब लोग एक नई अंकिता को पहचानते हैं जो विकी कौशल की पत्नी हैं और आज भी उतनी ही धाकड़ और बिंदास एक्ट्रेस हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें