Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande and Vicky Jain Carry Thepla and Achaar While Going Abroad

'अचार और थेपला' लेकर पैरिस गई थीं अंकिता लोखंडे, बताया एक बार में खा जाती हैं इतनी रोटियां

  • Ankita Lokhande and Vicky Jain: अंकिता लोखंडे और विकी जैन को विरले ही कभी किसी रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों वो और विकी कभी बाहर खाने नहीं जाते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 March 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया कि जब भी वो विदेश जाती हैं तो भारतीय खाना साथ लेकर जाती हैं। अंकिता लोखंडे ने बताया कि कैसे वो विकी के साथ पैरिस गईं तो थेपले साथ लेकर गई थीं। अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो और उनके पति दोनों ही खाने के मामले में नई चीजें आजमाने को लेकर बहुत सतर्क और कॉन्शियस रहते हैं। उन्होंने बताया कि वो दोनों ही खाने के मामले में घर की बनी चीजों को प्राथमिकता देते हैं।

बाहर सिर्फ चाट खाना पसंद करती हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने Mashable India के साथ बातचीत में कहा, "विकी और मैं घर के बने खाने को प्राथमिकता देते हैं। हम दाल, सब्जी, रोटी खाते हैं। शायद इसीलिए हम दोनों इतना बाहर खाने नहीं जाते हैं। जब मुझे बाहर खाना होता है तो बस चाट खाती हूं। ना तो मैं, ना ही विकी हम नई चीजें नहीं आजमाते। आप हमारे घर में बनी हर चीज देख सकते हैं, लेकिन हम घरवाले लोग हैं।"

'मेरे लिए फूडी होने का मतलब है पावभाजी...'

हालांकि अंकिता लोखंडे खुद को फूडी कहती हैं लेकिन उनकी खाने को लेकर बिलकुल अलग परिभाषा है। उन्होंने बताया, "मेरे लिए फूडी होने का मतलब है पावभाजी, भिंडी और चाट खाना। मैं एक बार में 5-6 रोटियां खाती हूं। फूडी होने का मतलब यह नहीं है कि मैं हर तरह की खाना ट्राय करूं। मैं बस वही चीजें खाती हूं जो मुझे खाना पसंद है। यही वजह है कि मैं और विकी बाहर खाने नहीं जाते हैं। आप हमें कभी भी बाहर खाने जाते नहीं देखेंगे।"

पैरिस जाते वक्त अचार लेकर जाती हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने पैरिस ट्रिप का अपना तजुर्बा शेयर करते हुए कहा, "यहां तक कि जब हम पैरिस जाते हैं, तो हम थेपले, अचार लेकर जाते हैं। क्योंकि आखिर कितने वक्त तक आप वो खाना खाए बगैर रह सकते हैं। आप अपनी मां के हाथ का बनाया खाना मिस करने लगते हैं। तो हम हमेशा भारतीय खाना अपने साथ लेकर जाते हैं।" बता दें कि अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी को 2 साल हो चुके हैं। कपल ने साथ में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था जिसके लिए दोनों काफी चर्चा में रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें