ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित ने रिजेक्ट किया खतरों के खिलाड़ी, बोले- 'मेंटली और इमोशनली…'
- सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के ब्रेकअप की चर्चा है। ब्रेकअप की इन अफवाहों के बीच खबर है कि अंकित गुप्ता ने खतरों के खिलाड़ी का ऑफर रिजेक्ट किया है।

बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर है। प्रियंका और अंकित बिग बॉस के एक ही सीजन में पहुंचे थे। ब्रेकअप की इस अफवाह के बीच खबर है कि अंकित गुप्ता ने कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके मन से नहीं आ रहा है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी की टीम से मुलाकात भी की है, लेकिन वो इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगे।
अंकित ने रिजेक्ट किया खतरों के खिलाड़ी
बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में अंकित ने खतरों के खिलाड़ी रिजेक्ट करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वो बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं और उन्हें बिग बॉस करने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाने से पहले उन्हें मेंटली और फिजिकली खुद को तैयार करना चाहिए था। यही वजह है कि वो इस साल खतरों के खिलाड़ी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि खतरों के खिलाड़ी उन्हें ऑफर किया गया और उन्होंने टीम से मीटिंग भी की। हालांकि, ये पहली बार होगा जब उनके मन से नहीं आ रहा है कि उन्हें ये शो करना चाहिए।
क्यों रिजेक्ट किया खतरों के खिलाड़ी?
उन्होंने कहा कि उन्हें दो-तीन महीने का ब्रेक चाहिए। उन्होंने कहा कि वो अभी ऐसे शो के लिए मेंटली, इमोशनली और फिजिकली तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी ऐसे शो हैं जो एक बार ही किए जाते हैं।
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर के ब्रेकअप की अफवाह तब उड़ी जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। प्रियंका जब बिग बॉस के घर में थीं तो उन्होंने कई बार अंकित को लेकर अपनी पसंद जाहिर की थी। वहीं, अंकित भी प्रियंका के ही साथ नजर आए थे। कपल ने पब्लिक में हमेशा यही कहा कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, उनके फैंस को उनकी केमिस्ट्री देखकर यही लगा कि वो दोनों रिलेशनशिप में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।