बिग बी ने बताया क्यों खुद को मानते हैं आधा सरदार, बोले- मां की बहनें भी बोलती थीं अमिताभ सिंह
- KBC: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी मां सिख थीं तो वह खुद को आधा सरदार मानते हैं। जब उनकी मांसी लोग आती थीं तो उन्हें अमिताभ सिंह कहकर बुलाती थीं।
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी जिंदगी से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बात बताई है। बिग बी ने बताया कि वह खुद को हाफ सरदार मानते हैं। उनकी मां सिख परिवार से थीं और अमिताभ बच्चन की मांसियां उन्हें अमिताभ सिंह बोलती थीं। अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि वह जया बच्चन को जूलरी गिफ्ट करते हैं या नहीं।
2000 से कर रहीं कोशिश
केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन की कंटेस्टेंट कीर्ति के साथ मजेदार बातचीत दिखाई दी। कीर्ति ने बिग बी को बताया कि वह बैंक में काम करती हैं। यह भी बताया कि वह केबीसी तक पहुंची हैं तो इसकी वजह उनके पिता हैं। कीर्ति ने बताया कि वह इस शो के लिए साल 2000 से ट्राई कर रही हैं। उस वक्त कॉल की उम्मीद में घंटों फोन के पास बैठी रहती थीं।
कीर्ति को पिता का सपोर्ट
कीर्ति ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके पिता को लिवर की दिक्कत है। कई बार वह घरवालों को भूल जाते थे लेकिन केबीसी याद रहता था। कीर्ति की कहानी सुनकर बिग बी ने उनकी तारीफ की फिर खेल शुरू हुआ।
पूछा पर्सनल सवाल
बातों-बातों में कीर्ति ने बताया कि उन्हें जूलरी का शौक नहीं है। बिग बी से पूछा भी कि क्या वह जया बच्चन को जूलरी गिफ्ट करते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन बोले, 'आपने मुझसे काफी पर्सनल सवाल पूछ लिया लेकिन हां, मैं गिफ्ट करता हूं। उम्मीद करता हूं कि इनकम टैक्स वाले इसे नहीं देख रहे होंगे।'
खुद को बताया आधा सरदार
कीर्ति ने अपनी इंटरकास्ट मैरिज पर बात की। अमिताभ बच्चन ने अपने बारे में बताया। बोले, मेरे पिता यूपी के थे और मां सिख फैमिली से थीं। मुझे लगता है कि मैं आधा सरदार हूं। वह अपना सरनेम नहीं लगाते थे बल्कि पेननेम इस्तेमाल करते थे। तो कई साल तक मेरी मांसी लोग पंजाब से आतीं। जब मैं पैदा हुआ तो उन लोगों ने नाम पूछा, किन्ना सोना पुत्तर है कि नाम रखिया। हाये साड्डा अमिताभ सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।