Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan Says He Did Not Have Cash Takes Money From Wife Jaya Bachchan

KBC 16 में सबके सामने अमिताभ बच्चन बोले मेरे पास नहीं होते पैसे, जया जी से मांगता हूं

बिग बी की सबसे खास बात यह है कि वह शो केबीसी में फैंस के साथ खुलकर बात करते हैं और अपनी लाइफ के जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनाते हैं जिसे सुनकर सभी को मजा आता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ना सिर्फ दर्शकों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के दिलचस्प किस्से भी सुनने को मिलते हैं। अब हाल ही के एक एपिसोड में बिग बी ने जया बच्चन को लेकर बात की।

कंटेस्टेंट्स ने पूछे कई सवाल

दरअसल, शो में हाल ही में एक कंटेस्टेंट आईं प्रियंका नाम की जो बिग बॉस से काफी अलग सवाल करती हैं जो मिडल क्लास लोगों की लाइफ से जुड़े होते हैं। बिग बी भी उनकी बातों का बड़ा ही मजेदार जवाब देते हैं। पहले प्रियंका कहती हैं कि आपका घर इतना बड़ा है, अगर रिमोट खो जाए तो कैसे ढूंढते हैं। इस पर बिग बी कहते हैं कि सीधा सेट टॉप बॉक्स के पास जाकर कंट्रोल करते हैं।

प्रियंका फिर कहती हैं कि सर मिडल क्लास फैमिली में जब रिमोट खो जाता है तो घर में लड़ाई हो जाती है। क्या आपके घर में भी ऐसा होता है? इस पर बिग बी बोलते हैं कि नहीं देवी जी ऐसा हमारे घर में नहीं होता है। दो तकिये होते हैं सोफे पर, रिमोट उसमें ही छुप जाता है। बस वही ढूंढना पड़ता है।

जया बोलती हैं अपने आप को घर ले आना

प्रियंका आगे बोलती हैं कि जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं तो मम्मी बोलती हैं धनिया या कुछ और लेकर आना तो क्या जया मैम आपको भी कुछ लेकर आने को कहती हैं? बिग बी बोलते हैं बिल्कुल कहती हैं। कह देती हैं, अपने आप को ले आना घर।

जया से मांगते हैं पैसे

लास्ट में प्रियंका पूछती हैं कि सर कभी एटीएम जाकर कैश निकाला है और अपना बैलेंस चेक किया है? बिग बी बोलते हैं ना तो हम अपने पास कैश रखते हैं, ना कभी एटीएम गए क्योंकि हमें समझ नहीं आता है कि उसे यूज कैसे करते हैं। लेकिन जया जी के पास होता है। मैं उनसे पैसे मांगता हूं।

बिग बी आगे बोलते हैं कि जया जी को गजरा बहुत पसंद है तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं तो मैं उसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती हैं।

अमिताभ और जया के बारे में बता दें दोनों ने साल 1973 में शादी की थी। दोनों की शादी को 51 साल हो गए हैं। आज भी बिग बी केबीसी या कई इंटरव्यूज में जया को लेकर बात करते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें