Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan Opens Up On His Frequent Visits To Hospital In KBC 16

अमिताभ बच्चन बार-बार जाते हैं अस्पताल, कंटेस्टेंट की स्टोरी सुन बोले- आपके सामने बैठा हूं क्योंकि सबका आशीर्वाद है

अमिताभ बच्चन काफी सालों से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। अब बिग बी ने हाल ही में शो के दौरान बताया कि कैसे वह कई बार अस्पताल गए हैं ट्रीटमेंट के लिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:33 AM
share Share

अमिताभ बच्चन इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं। इस शो को काफी पसंद किया जाता है। यहां ना सिर्फ सभी को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी इस दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के दिलचस्प किस्से भी सुनाते हैं। अब हाल ही में बिग बी एक कंटेस्टेंट के साथ बात करते हुए इमोशनल नजर आए। वह अपने स्ट्रगल के बारे में भी बताते हैं कि कैसे वह कई बार अस्पताल जाते हैं।

कंटेस्टेंट की इमोशनल स्टोरी

दरअसल, अक्षय नाम के एक कंटेस्टेंट आए जिन्हें कैंसर है। अक्षय अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हैं। वह बताते हैं कि कैसे जब उनके दोस्त कॉलेज में एंजॉय करते थे, वह अपना कैंसर का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती थे।

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा आर्ट की तरफ अट्रैक्ट रहा हूं। जैसा मैं बड़ा हुआ मैं डिजाइन की तरफ अट्रैक्ट हुआ। साल 2018 में मुझे कैंसर हो गया। इसके ट्रीटमेंट में 1-2 साल हो लग गए। रिकवरी पीरियड में मैं घर में ही रहता था। मैं खुद डिजाइन करना सीख गया। मेरे घुटनों में दर्द रहा काफी दिन। कई स्कैन के बाद डॉक्टर्स को पता चला कि मेरे ट्यूमर है। बायोप्सी के बाद पता चला कि मुझे कैंसर है।'

अक्षय ने बताया कि कैंसर के बाद से उनकी लाइफ बदल गई। जब वह इमोशनल हो जाते हैं तो बिग बी अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताते हैं कि कैसे वह कई बार अस्पताल जाते हैं। वह कहते हैं कि वह अपने चाहने वालों के प्यार की वजह से हमेशा ठीक हो जाते हैं।

बिग बी ने बताया अपना किस्सा

बिग बी बोले, मैं आपके सामने बैठा हूं। मैं कई बार अस्पताल गया हूं, लेकिन सबके आशीर्वाद के साथ मैं हमेशा ठीक होकर आया। कोई वजह नहीं होनी चाहिए अफसोस फील करने की कि कैसे आपके दोस्क कॉलेज जा रहे हैं वे केबीसी नहीं आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख