Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAly Goni makes fun of Urvashi Rautela by mimicking him fans and celebs reacted

अली गोनी ने उर्वशी रौतेला की मिमिक्री कर उड़ाया मजाक, फैन्स ही नहीं सेलेब्स भी हुए लोट-पोट

अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। वह उर्वशी रौतेला की मिमिक्री कर रहे हैं। वीडियो पर सेलेब्स ने जमकर मजे लिए।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। अभी फिलहाल वह किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर फैन्स से लगातार जुड़े हुए हैं। मंगलवार की शाम को अली ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया। उन्होंने उर्वशी रौतेला की मिमिक्री की जिसे देखने के बाद फैन्स हूबहू एक्ट्रेस की तरह एक्टिंग बता रहे हैं। वीडियो में अली के साथ उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन की भी एक झलक दिखती है।

सेलेब्स और फैन्स ने लिए मजे

उर्वशी रौतेला ने कुछ समय पहले मिर्ची प्लस के साथ एक इंटरव्यू दिया था। अली ने उसी इंटरव्यू में उनके बोलने के अंदाज का मजाकिया अंदाज में नकल किया है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'अंदाजा लगाइए कौन?' टीवी के कई एक्टर्स ने कमेंट कर मजे लिए। करण वाही ने लिखा, 'Whatttttttt?????' आगे उन्होंने हंसने वाला इमोजी बनाया। आदित्य सील ने लिखा, 'भाई तू 3 बार मिस इंडिया बन सकता है।' सुजैन खान ने कहा, 'टू क्यूट।' उनके अलावा देवोलीना भट्टाचार्य और जैस्मीन भसीन ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किया।

एक यूजर ने लिखा, 'रोतेली, मेरा मतलब है उर्वशी रौतेला।' एक फैन कहते हैं, 'बहुत ही ज्यादा फनी।' एक अन्य ने लिखा, 'सुपर।' एक ने कहा, ‘हाहाहाहा, यारा, उसका नाम U से शुरू होता है।’

इन टीवी सीरियल में किया काम

अली ने अपने करियर की शुरुआत 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 5' से की थी। इसके बाद उन्हें एकता कपूर के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में सपोर्टिंग रोल मिल गया। तब से लेकर अभी तक वह कई शोज में काम कर चुके हैं। इनमें 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां', 'ये कहां आ गए हम', 'बहू हमारी रजनीकांत', 'ढाई किलो प्रेम' और 'नागिन 3' है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें