Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAly Goni Jokes On Ankita Lokhande Vicky Jain Says Jald Hi Chot Jain Aane Wala Hai

अंकिता लोखंडे क्या बनने वाली हैं मां? दोस्त अली गोनी बोले- जल्द ही छोटा जैन आने वाला है

अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी को लगभग 3 साल होने वाले हैं और इस बीच उनके दोस्त अली ने कुछ ऐसा कहा कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर को और हवा मिल गई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे और विकी जैन इन दिनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं। शो में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं इस शो में बाकी कई सेलेब्स भी हैं जैसे अली गोनी, निया शर्मा, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर, रीम शेख, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह। इस दौरान सभी एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं। वहीं हाल ही में अली ने अंकिता और विकी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि एक बार फिर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर को हवा मिल गई।

क्या बोला अली ने

दरअसल, अली दोनों के साथ मस्ती करते हुए कहते हैं कि छोटा जैन या छोटी जैनी आ रही है। इस स्टेटमेंट को सुनन के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं सच में तो नहीं अंकिता प्रेग्नेंट हैं। खैर अब खुद इन अफवाहों पर अंकिता क्या कहती हैं देखते हैं।

बेबी प्लानिंग को लेकर क्या बोली थीं

बता दें कि इससे पहले जब प्रेग्नेंसी की खबर आई थी तब अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम हमेशा बच्चों की बात करते हैं। बच्चे हमारे रिश्ते का फ्यूचर हैं। मेरे पास कुछ नहीं है छिपाने के लिए। बच्चे तो होंगे ही कभी न कभी। हमें नहीं पता हमारे बच्चे कब होंगे, लेकिन हम इस बारे में बात जरूर करते हैं। जब भी मैं बच्चों को लेकर बात करती हूं तो मुझे अच्छा लगता है।'

बिग बॉस में खूब हुई थी लड़ाई

अंकिता और विकी कुछ समय पहले बिग बॉस शो में आए थे। शो में दोनों के बीच बहुत लड़ाई होती थी। इतना ही नहीं कई बार तो बात तलाक तक आ गई थी। फैंस को लगा था कि शो से बाहर आकर दोनों अलग हो जाएंगे। लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि दोनों अब जल्द अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं और पैरेंट्स बन जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें