Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीaly goni hints why broke up with ex girlfriend without taking natasa Stankovic name tells family ko nahi chhod sakta

अली गोनी ने इशारों में बताई नताशा स्तांकोविक से ब्रेकअप की वजह, बोले- उसने मुझे बोला जब हम शादी करेंगे…

  • अली गोनी कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर पहुंचे तो अपने पास्ट रिलेशनशिप पर बात की। उन्होंने बताया कि पिछला अफेयर काफी सीरियस था और टूटने की वजह भी बताई। बता दें कि इससे पहले अली नताशा स्तांकोविक के साथ रिलेशनशिप में थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक और अली गोनी रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों यह बात किसी से नहीं छिपाते। अली और नताशा का ब्रेकअप क्यों हुआ था, यह किसी को नहीं पता। हालांकि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं। ब्रेकअप होने के बाद अली और नताशा नच बलिए 9 में आ चुके हैं।। नताशा और हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अलग होने की ऑफिशियल घोषणा की थी। अब अली ने भारती के पॉडकास्ट पर हिंट दी है कि उनके और नताशा के बीच क्या हुआ था।

ये थी ब्रेकअप की वजह

अली गोनी जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं। भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने बिना नाम लिए अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में बात की। अली ने बताया कि जैस्मिन से पहले उनका जिसके साथ रिलेशनशिप था, वह लड़की उनके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी। अली बोले, 'जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था। उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला, 'यार, जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में तो अलग रहेंगे।' वो चीज मुझे नहीं जमी।

अली की फैमिली के करीब हैं जैस्मिन

अली बोले, 'मैं अपनी फैमिली को साथ लेके चलूंगा जहां भी जाऊंगा। मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता। मैं नहीं छोड़ सकता चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए।' बता दें कि अली अपने परिवार से काफी क्लोज हैं। जब वह बिग बॉस में थे तो उनकी फैमिली दिखाई गई थी। उनकी बहन इलहाम गोनी बराबर अली के सपोर्ट में सोशल मीडिया पोस्ट करती रही थीं। इलहाम के बच्चे भी अली के काफी क्लोज हैं। अली के बड़े भाई अर्सलान गोनी का रिलेशन रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान से है। वहीं अली गोनी की करंट गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन अली के परिवार के काफी क्लोज हैं। उन्हें अक्सर अली की फैमिली के साथ देखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें