Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAli Asgar Defends Playing Characters In Drag On Kapil Sharma Show As Mukesh Khanna Calls It Fuhad

'दादी' का किरदार निभाने पर मुकेश खन्ना ने अली असगर को बताया फूहड़, कहा- अश्लील नहीं लगता आदमी होकर...

मुकेश खन्ना के चैट शो में कॉमेडियन अली असगर पहुंचे। इस दौरान मुकेश ने अली से कई सवाल किए। वहीं अली ने भी उन्हें करारे जवाब दिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on

शक्तिमान शो से पॉपुलर मुकेश खन्ना कई बार कपिल शर्मा के शो और उसमें महिला का किरदार निभा रहे मेल कॉमेडियन्स का विरोध किया है। अब मुकेश ने हाल ही में अली से बात करते हुए उन्हें कहा कि उनका जो दादी का किरदार है वो फुहड़ था यानी गंदा। अली ने मुकेश को अपना जवाब दिया है जो कपिल के शो में दादी का किरदार निभाया था। इसके साथ ही उन्होंने कपिल के शो को सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कपिल की भी तारीफ की है।

क्यों मेल कॉमेडियन बनते महिलाएं

मुकेश, अली से पूछते हैं कि आपको महिला का किरदार निभाने पर अश्लील नहीं लगता था? इस पर अली ने कहा, 'ये आपका पर्सनल ओपिनियन है तो मैं इस बारे में कुछ नहीं बोल सकता। लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि वे लड़कों को ही लड़की क्यों बनाते हैं। मेरी समझ में इसकी वजह यह है कि किसी की भी दादी मेरी तरह नहीं होगी। वह इतनी एनरजेटिक नहीं होगी। इसके अलावा शूटिंग की टाइमिंग भी काफी अजीब होते थे। हम देर रात तक शूट करते थे। अब अगर आप किसी सीनियर एक्ट्रेस को दादी बनाओगे तो उनके लिए मुश्किल होता इतनी देर तक काम करने में।'

मुकेश ने उठाए सवाल

मुकेश फिर अली को टोकते हुए बोलते हैं कि यह तो सही वजह नहीं है। क्या हिरोइन रात-रात भर काम नहीं करती हैं? इस पर अली ने कहा मेरी दूसरी वजह यह है कि जब हम आदमी को औरत बनाते हैं तो ये फिर ओरिजनल करेक्टर नहीं हुआ। हम फिर काफी क्रिएटिव लाइबर्टी ले सकते थे और काफी मस्ती कर सकते थे। अब क्योंकि किरदार ओरिजनल नहीं है तो किसी बात का बुरा नहीं लगता।

अली ने की कपिल की तारीफ

अली फिर कपिल की कॉमिक सेंसिबिलिटी तारीफ करते हुए कहते हैं कि इस शो की खास बात यह थी कि इसमें ग्लैमरस था। वहीं दादी भी फिर 2 बहनों का, एक नौकर का और एक पत्नी का। यह गरीब परिवार है, उनके पास पैसा नहीं है। ये लोग कंगाल है। शो का हर किरदार दूसरे का मजाक बनाने से पहले अपना मजाक बनाते थे। कपिल का ज्ञान काफी अच्छा है। उन्हें दर्शकों की नस का पता है। उन्हें पता है कौनसा जोक चलेगा और कौनसा सुस्त होगा। हमने देखा है लाइव शो में जो वह बोलते थे, वैसा ही होता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें