Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAfter Bigg Bossn 15 Laughter Chefs Karan Kundrra to be part of Karan Johar The Traitors Amazon Prime Series

बिग बॉस, लाफ्टर शेफ्स के बाद करण कुंद्रा के हाथ लगा एक और रियलिटी शो, इस सीरीज में आएंगे नजर

  • टीवी स्टार करण कुंद्रा को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर जल्द ही एक और रियलिटी शो करते नजर आएंगे। इस शो में करण एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे करण कुंद्रा इस वक्त कलर्स टीवी के रियिलटी शो लाफ्टर शेफ्स में फैंस को हंसाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 15 से पहले करण कुंद्रा को रियलिटी शो होस्ट और उसमें अहम भूमिका निभाते देखा गया था, लेकिन अब करण कुंद्रा एक बार फिर एक रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आनेवाले हैं। ये शो कोई और होस्ट नहीं करेगा बल्कि करण जौहर करेंगे। करण कुंद्रा को लेकर खबरें हैं कि वो करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आएंगे। 

करण कुंद्रा होंगे रियलिटी शो का हिस्सा

टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा ने अपना लाफ्टर शेफ्स का शूट खत्म कर लिया है और अब वो करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आनेवाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा का नाम इस रियलिटी शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। बता दें, करण जौहर का ये रियलिटी शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगा।

इन दो सेलेब्स के नाम भी आए सामने

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला भी नजर आ सकती हैं। इसी के साथ, अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे भी इस शो का हिस्सा रह सकते हैं। वहीं, अगर बात करण कुंद्रा की करें तो करण कुंद्रा लंबे वक्त से रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं। करण कुंद्रा रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे। स्प्लिट्सविला, लव स्कूल, टेंपटेशन आइलैंड और लॉकअप का हिस्सा भी करण कुंद्रा रह चुके हैं। इन शोज में वो होस्ट या को होस्ट के रूप में नजर आए थे। वहीं, बिग बॉस 15 में करण जौहर एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए थे। हालांकि, करण शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे। 

क्या है द ट्रेटर्स?

जिस रियलिटी शो की बात हो रही है यह एक अमेरिकी सीरीज का हिंदी रूपांतरण होगा। इस रियलिटी शो की तुलना माफिया खेल से की जा रही है। माना जा रहा है इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को अपने बीच के गद्दार का पता लगाना होगा। शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के पास नई-नई चुनौतियां आएंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें