Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीActor Ajaz Khan Wife Fallon Guliwala Held By Customs officers Seized Drugs From home

एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने हिरासत में लिया, घर से बरामद हुआ ड्रग्स

  • एजाज खान के बाद अब उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। विभाग ने गुरुवार को एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स मामले में कथित तौर पर हिरासत में लिया। इसके बाद एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एजाज का विवादों से पुराना से पुराना नाता है। वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एजाज के बाद अब उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला ड्रग्स मामले फंस गई हैं। कस्टम विभाग ने गुरुवार को एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स मामले में कथित तौर पर हिरासत में लिया।

कूरियर के जरिए ड्रग्स मंगवाने का आरोप

गुलीवाला को गुरुवार को एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जोगेश्वरी स्थित उनके घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया और विभिन्न ड्रग्स जब्त किए गए। ड्रग तस्करी मामले में उनका नाम सामने आया था, जहां 8 अक्टूबर को एजाज खान के चपरासी सूरज गौड़ को कूरियर के जरिए 100 ग्राम मेफेड्रोन या एमडीएमए मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ड्रग्स को अंधेरी स्थित एक ऑफिस में डिलीवर किया जाना था। ड्रग्स को अंधेरी में बी-207, ओबेरॉय चैंबर्स, वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में पहुंचाया जाना था, जो एजाज का ऑफिस का पता था।

एजाज ने किए कई पोस्ट

एजाज खान ने गुरुवार को एक एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'दोस्तों, वही चाल वापस चली जा रही है मेरे और मेरे परिवार के साथ। इस बार पूरी फैमिली टारगेट है। अभी खुल कर नहीं कह सकता, लेकिन आप लोग समझदार हैं। आज पहली बार बहुत परेशान हूं और घबराहट हो रही है। खुद के लिए नहीं, बल्कि मेरे परिवार के लिए। मैं बहार हूं और मुझे पता चला है के जल्दी मुझे परेशान करने के लिए मेरी फैमिली को टारगेट करेंगे। या अल्लाह मदद फरमाइये। मुझे मेरी 1% फिक्र नहीं, लेकिन मेरे घर वालों की हिफाजत की दुआ करता हूं।'


 

    Ajaz Khan

हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया

एजाज खान इसके अलावा एक और पोस्ट गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'क्या सच बोलना गुनाह है? अब मेरे बाद मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन क्या चाहता है? क्या वह किसी दबाव में है? मुझे सच बोलने की सजा नहीं मिली बल्कि हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया। अब मेरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है। मैंने हमेशा सच का साथ दिया है। अगर सच बोलने की यही सजा है तो क्या हमें हर बार अन्याय सहना होगा?' फिलहाल इस पूरे मामले में जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें