Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhishek Kumar Tells About His Wish To Have Wife Like Kashmera Shah Know What Krushna Abhishek Says

कश्मीरा शाह जैसी पत्नी चाहते हैं अभिषेक कुमार, एक्टर की बात सुनकर कृष्णा ने दिया करारा जवाब

अभिषेक कुमार और कृष्णा अभिषेक के बीच लाफ्टर शेफ शो में खूब मस्ती होती रहती है। अब अभिषेक ने हाल ही में कहा कि वह कश्मीरा शाह जैसी पत्नी चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीरा शाह जैसी पत्नी चाहते हैं अभिषेक कुमार, एक्टर की बात सुनकर कृष्णा ने दिया करारा जवाब

लाफ्टर शेफ शो को काफी पसंद किया जाता है। इस शो का दूसरा सीजन कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो में ना सिर्फ सेलेब्स अपनी कुकिंग का कमाल दिखाते हैं बल्कि इसमें कई फनी मोमेंट्स भी दिखते हैं। अब कृष्णा अभिषेक और अभिषेक कुमार के बीच एक फनी मोमेंट दिखा जिससे दर्शक भी खुश हो गए।

अभिषेक को कृष्णा का जवाब

दरअसल, अभिषेक बोलते हैं कि वह चाहते हैं उनकी पत्नी, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह की तरह हो। अभिषेक की इस बात को सुनकर सब हैरान हो जाते हैं। वहीं कृष्णा भी मौका कैसे छोड़ सकते थे मस्ती का। वह बोलते हैं कि एक काम कर, रास्ते पर चलते जा और जो तेरे गले पड़ जाएगी पेड़ से निकलकर वो तेरी कश्मीरा होगी।

कृष्णा की बात सुनकर सब जोर से हंसने लगते हैं। वहीं कश्मीरा भी अपनी हंसी नहीं रोकते हैं। इससे पहले एक प्रोमो आया था जिसमें अंकिता ट्रक पर बैठती हैं और तभी कृष्णा वहां आ जाते हैं। अंकिता कहती हैं कि जेठ जी आए हैं।

ये भी पढ़ें:कृष्णा अभिषेक को माफ करने के मूड में नहीं मामा गोविंदा की पत्नी, कहा- वह मेरा…

इसके बाद कृष्णा बोलते हैं कि मैडम जी गाड़ी पाकिस्तान ले चलिए। अंकिता फिर बोलती हैं कि ले चलती हूं। विकी जैन और कश्मीरा ट्रक के सामने खड़े होते हैं तो कृष्णा बोलते हैं कि यही मौका है, चढ़ा दे ट्रक। कृष्णा की बात सुनकर सबकी हंसी निकल जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें