Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhishek Kumar Slam Isha Malviya Sambhal Jaoge Nahi To Pachtaogi Actress Reply Aur Kitna Jalega

संभल जाओ नहीं तो पछताओगी, अभिषेक कुमार ने कसा तंज तो ईशा मालवीय ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- भाई कितना जलेगा

अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच गंभीर लड़ाई हमें शो बिग बॉस 17 में खूब दिखती थी, लेकिन शो के बाहर भी दोनों के बीच की अनबन चल रही है। अब दोनों के बीच सोशल मीडिया वॉर चल रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच बिग बॉस 17 में बहुत लड़ाई देखने को मिली थी। शो में आने से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि शो के शुरुआत में दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड बनने लगा था, लेकिन फिर इनके बीच बात इतनी बिगड़ी की दोनों के पैरेंट्स तक को बीच में आना पड़ा। अब शो के बाद भी दोनों के बीच का वॉर खत्म नहीं हो रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे का नाम लिए बिना शायरी के जरिए ताने मारे हैं।

संभल जाओ नहीं तो पछताओगी

अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मेरे साथ जो किया किसी और के साथ मत करना। हम इंसान से ना सही पर उस खुदा से डरना। उसका भी लगता है वही हाल है जो मेरा था। अभी संभल जाओ बाद में पछताओगी वरना।'

ईशा ने कहा कितना जलेगा

वहीं ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अर्ज किया है, मेरे नाम पर ऐसे कब तक पलेगा? एसी चला ले भाई और कितना जलेगा।' अब भले ही दोनों ने एक-दूसरे का नाम ना लिखा हो, लेकिन क्लीयर है कि ये बातें दोनों किसे कह रहे हैं।

समर्थ से ईशा का ब्रेकअप

बता दें कि अभिषेक से ब्रेकअप के बाद ईशा, समर्थ को डेट कर रही थीं। हालांकि अब इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया है। ईशा का कहना है कि वह सिंगल हैं और अब रिलेशनशिप में पड़ना नहीं चाहती हैं। वहीं कुछ दिनों पहले समर्थ ने खुद जब ब्रेकअप की खबर दी थी तो उन्होंने कहा था कि हम अब साथ नहीं हैं। हमारा ब्रेकअप हो गया है। इसके पीछे की वजह पूछने पर समर्थ ने कहा था मैं अब इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। जो हो गया वो हो गया। कहीं इसी ब्रेकअप की वजह से तो नहीं अभिषेक ने ईशा पर तंज कसा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें