Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhishek Kumar Says Can Give His Heart To Tiger Shroff Sister Krishna After Breakup With Isha Malviya

क्या टाइगर की बहन से इश्क लड़ाएंगे अभिषेक कुमार, एक्स ईशा को लेकर बोले- मुंह से सिर्फ बद्दुआ...

अभिषेक कुमार का कहना है कि उन्होंने कभी मैनिफेस्ट नहीं किया था कि समर्थ और ईशा का ब्रेकअप हो, लेकिन उन्हें यकीन जरूर था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का कुछ दिनों पहले ब्रेकअप हुआ है। दोनों का ब्रेकअप काफी चर्चा में है। ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ने बिग बॉस के दौरान कमेंट किया था कि दोनों का ब्रेकअप होगा और ऐसा ही हुआ तो जब अब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन था कि ऐसा होगा। इतना ही नहीं अभिषेक ने टाइगर की बहन कृष्णा को लेकर भी बात की

अभिषेक की शायरी

अभिषेक ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक शायरी है कि हकीकत बनते हैं वो लफ्ज जो दर्द में निकलें, मत सता इतना कि मुंह से सिर्फ बद्दुआ निकले। कहा था न जो मेरा हाल है, वो एक दिन तेरा भी होगा। छोड़ जाएगी भी वो तुझे एक दिन।

उनसे जब पूछा गया कि उनका क्या रिएक्शन था जब उन्हें पता चला कि उनकी बात सच हुई तो वह बोले कि पता नहीं मैंने उस वक्त कैसा बोला। मुझे यकीन नहीं हुआ पहले तो कि कैसे मेरी बात सच साबित हो गई।

समर्थ के साथ बॉन्ड के बारे में पूछने पर अभिषेक ने कहा, 'हमारे बीच शो में भी अच्छा बॉन्ड था, 'बस वही है कि उस समय वह अपनी प्रेजेंट गर्लफ्रेंड के बारे में क्यों गलत सुनता तो इसलिए हमारी लड़ाई होती थी। नहीं तो फिनाले वाले दिन भी उसने मुझे गले लगाया। शो के बाद भी हमने अच्छे से बात की। अभी मैं उसे फोन करने वाला हूं क्योंकि इंजरी की वजह से उसने खतरों के खिलाड़ी से बैकआउट कर दिया है।'

यकीन था होगा ब्रेकअप

अभिषेक से फिर पूछा गया कि क्या उन्होंने समर्थ और ईशा का ब्रेकअप मैनिफेस्ट किया था या उन्हें यकीन था कि ऐसा होगा। इस पर उन्होंने कहा, 'मैनिफेस्ट नहीं किया, यकीन था। मैं किसा के लिए बुरा क्यों मैनिफेस्ट करूं। मैं अपने लिए अच्छा मैनिफेस्ट करता हूं। मैं तो चाहूंगा कि दोनों साथ हो जाएं, मुझे क्या फर्क पड़ता है। साथ खुश हो तो रहो और साथ खुश नहीं हो तो रहने का फायदा नहीं।'

कृष्णा और निम्रत को लेकर बोले

अब क्योंकि अभिषेक, खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं जिसमें निम्रत कौर जो बिग बॉस 16 का हिस्सा रही हैं वह और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी कंटेस्टेंट हैं तो उनसे पूछा गया कि क्या उनका दिन इन दोनों में से किसी पर आ सकता है तो अभिषेक ने कहा कि आ सकता है दिल, मुझे भी नहीं पता। दिल किसी पर भी आ सकता है। नहीं अब नहीं और लव स्टोरीज नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें