Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhishek Kumar Recreate Slap Scene With Samarth Jurel This Viral Video Is Loving By Fans

अभिषेक कुमार ने फिर मारा समर्थ जुरेल को 'थप्पड़', वीडियो देख फैंस बोले- अभी तक गुस्सा कम नहीं हुआ क्या

अभिषेत कुमार और समर्थ जुरेल बिग बॉस 17 में एक-दूसरे के दुश्मन थे। दोनों के बीच बहुत लड़ाई हुई है। इतना ही नहीं एक बार तो अभिषेक ने गुस्से में समर्थ को जोरदार थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में वह वापस आ गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Feb 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 में कई कॉन्ट्रोवर्सी हुई थीं जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चा में था अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का थप्पड़ कांड। शो में दरअसल, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ का ट्रायएंगल था। ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड और प्रेजेंट बॉयफ्रेंड साथ में थे जिस वजह से दोनों के बीच काफी बहस होती थी। शो से बाहर आकर भी दोनों ने एक-दूसरे को लेकर पॉजिटिव बात नहीं की, लेकिन लगता है अब दोनों के बीच सब सही है।

दरअसल, बीती शाम बिग बॉस कंटेस्टेंट जिग्ना वोहरा का बर्थडे था और उन्होंने पार्टी रखी थी जिसमें कई कंटेस्टेंट आए उनके स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए। इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि जो वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है अभिषेक और समर्थ का।

थप्पड़ सीन किया रीक्रिएट

दरअसल, अभिषेक और समर्थ मिलते हैं और दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं। इसके बाद दोनों साथ में फोटोज क्लिक करवाते हैं। बेस्ट मोमेंट तब आता है जब फोटोज क्लिक करवाते वक्त अभिषेक, समर्थ की तरफ मारने की एक्टिंग करते हैं। दोनों फिर हंसने लगते हैं।

वैसे इस पार्टी में ईशा मालवीय भी शामिल हुई थीं। हालांकि दोनों आपस में नहीं मिले। वहीं समर्थ और ईशा ने साथ में अच्छे से पार्टी की।

 

ईशा-समर्थ का बॉन्ड

ईशा और समर्थ शो से बाहर आने के बाद साथ में कम नजर आ रहे थे। वहीं वैलेंटाइन्स डे पर समर्थ ने पोस्ट किया कि कुछ लोगों काम में इतने बीजी हो गए। दूसरों से मिलने का और पोस्ट करने का समय है, लेकिन अपनों से नहीं। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे। वहीं जब यह खबर वायरल होने लगी तो समर्थ ने इसे फेक न्यूज बताया। ईशा मालवीय ने भी ब्रेकअप की खबरों को गलत बताया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें