Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhinav Shukla Criticizes Raghav Juyal Over His Video Addressing Pollution in Dehradun

राघव जुयाल के वीडियो को अभिनव शुक्ला ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, रुबीना के पति पर भड़के यूजर्स

  • राघव जुयाल के वीडियो पर अभिनव शुक्ला ने कर दिया ऐसा कमेंट्स, अब ट्रोल हो रहे हैं एक्टर।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला सोशल मीडिया पर एक्टर्स को ट्रोल करते देखे गए हैं। पिछले दिनों एक्टर ने विद्युत जामवाल को उनके एडवेंचर लवर होने पर तंज कसा था। अब डांसर राघव जुयाल के एक वीडियो को पब्लिसिटी स्टंट बताया है। दरअसल, राघव जुयाल ने अपने होम टाउन देहरादून के टूरिस्ट प्लेस पर गंदगी फ़ैलाने वालों को फटकार लगाई थी। वीडियो में राघव को झरने के नीचे एक प्लास्टिक की बोतल के साथ देखा गया था। वीडियो में डांसर से एक्टर बने राघव गंदगी न फैलाने की अपील करते हैं। अब इस पर अभिनव शुक्ला के पलटवार ने बात बढ़ा दी है।

राघव जुयाल का वीडियो

राघव अपनी वीडियो में फैंस से गंदगी न फ़ैलाने की रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं ‘ये सब यहां मिला है। आपको अगर स्वैग से स्वागत करना है तो अपने घर में कीजिए ये लोकल कर रहे हैं गंदगी ये मुझे पता चला है। प्लीज हाथ जोड़ कर विनती है आप लोगों से गंदगी मत कीजिए।’

अभिनव का कमेंट

Abhinav Shukla comment

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनव ने राघव इस रिक्वेस्ट को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए लिखा ‘वह अपने आउटडोर एडवेंचर ऑर्गेनाइजर्स दोस्तों के साथ छुपे जगहों की खोज करता है। फिर एक फैंसी रील बनाता है। प्राचीन स्थानों को जनता के सामने लाता है, फिर उसे उम्मीद होती है कि वो गंदा नहीं होगा। एक बार जब जगह प्रदूषित हो जाएगी फिर दूसरी रील में गुस्सा होगा। फिर फैंस तारीफ करेंगे कि इसे कितनी फ़िक्र है। यह सब एक रील के लिए है।’ अभिनव के इस कमेंट के बाद एक्टर को राघव के फैंस से आलोचना झेलनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें