Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbdu RoziK Will Not Invite Bigg Boss Khanzadi in his marriage says She Disrespected Salman Khan

Bigg Boss Abdu Rozik Marriage: खानजादी को शादी में नहीं बुलाएंगे अब्दु, कहा- जिन्हें बात करने की तमीज...

बिग बॉस शो में नजर आईं खानजादी को लेकर इंटरनेशनल स्टार अब्दु रोजिक ने बयान दिया है। उन्होंने खानजादी को अनप्रोफेशनल बुलाया है। साथ ही, साफ किया है कि वो खानजादी को शादी में नहीं बुलाएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बिग बॉस में नजर आए अब्दु रोजिक जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वो जुलाई में अमीरा नाम की लड़की से शादी करने जा रहे हैं।

अब्दु की शादी में आएंगे सलमान खान

अब हाल ही  में अब्दु रोजिक ने अपनी शादी के गेस्ट को लेकर बातचीत की। उन्होंने ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि वो अपनी शादी में सलमान खान को बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि वो अपनी शादी में नेयो, रयान गार्सिया, जेसन डेरुलो, माइक टायसन जैसे इंटरनेशनल स्टार्स को भी बुलाएंगे। 

खानजादी को नहीं बुलाएंगे अब्दु

अब्दु ने उन लोगों के नाम भी शेयर किए जिसे वो अपनी शादी में नहीं बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी शादी में वो बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट खानजादी को नहीं बुलाएंगे क्योंकि उन्होंने सलमान खान का अपमान किया था। अब्दु ने कहा, "उन्होंने सलमान खान को अपमानित किया था, इसलिए वो मेरी शादी की गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं हैं। मैं सलमान भाई की बहुत इज्जत करता हूं और अपने बड़े भाईजान का अनादर मुझे स्वीकार नहीं है।"

खानजादी को बताया अनप्रोफेशनल

अब्दु ने आगे बिग बॉस के घर के अंदर खानज़ादी के व्यवहार के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि खानजादी ने उन लोगों की भी इज्जत नहीं कि जिन्होंने शो के दौरान उन्हें सपोर्ट किया। अब्दु ने अपनी बात यह कहते हुए खत्म की कि उन्होंने अपनी शादी में ऐसे लोगों को नहीं बुलाया है जो आज्ञाकारी नहीं हैं, दूसरों की इज्जत नहीं करते,अनप्रोफेशनल हैं और जिन्हें बड़ों से बात करने की तमीज नहीं है।

मंडली के लोगों को भेजेंगे न्यौता

10 मई को अब्दु रोजिक ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करके सबको चौंका दिया था। बता दें, पहले एक इंटरव्यू में अब्दु रोजिक ने कहा था कि उनकी सगाई के बाद भारत से उनके दोस्त शिव ठाकरे और साजिद खान ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी थी। हालांकि, निमृत कौर अहलुवालिया से उनकी बातचीत नहीं हुई है। लेकिन वो मंडली के सभी सदस्यों साजिद खान, MC सस्टैन, शिव ठाकरे और निमृत को शादी में आने का न्यौता भेजेंगे। शो में उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली अर्चना गौतम को भी वो अपनी शादी में बुलाएंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें