Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbdu Rozik Confirms Marriage Rumours narrates Love Story says Salman Khan will come Dubai July 7

Abdu Rozik Marriage: 'छोटे भाईजान' ने कंफर्म की शादी, बताया कब और कैसे हुआ प्यार, बोले- सलमान खान...

अब्दु रोजिक 07 जुलाई को दुबई में शादी कर रहे हैं। अब्दु रोजिक ने बताया कि उन्हें कैसे पहली नजर का प्यार हुआ और क्यों उन्होंने शादी का निर्णय लिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस सीजन 16' में नजर आ चुके अब्दु रोजिक अपनी खादी की खबरों को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। खबर आई थी कि अब्दु रोजिक जुलाई के महीने में अमीरा नाम की लड़की से शादी कर रहे हैं। हालांकि, 'बिग बॉस सीजन 16' के ही कंटेस्टेंट और अब्दु के दोस्त शिव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि शादी की खबर सच है या झूठ। हालांकि, अब छोटे भाईजान यानी अब्दु ने कंफर्म किया है कि वो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

पहली नजर का प्यार

बॉम्बे टाइम्स के साथ खास बातचीत में अब्दु ने अपनी लेडीलव अमीरा के बारे में बात की। अब्दु ने बताया कि वो अमीरा को दुबई की एक ईट्री (खाने की दुकान) में मिले थे। उन्होंने बताया कि उन्हें अमीरा तुरंत पसंद आ गई थीं। उन्होंने अमीरा के लंबे बालों और खूबसूरत आंखें की तारीफ की। अब्दु ने बताया कि दोनों ने उसी दिन अपना नंबर एक्सचेंज किया। अब्दु ने बताया कि अमीरा शारजाह में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं और वे एक-दूसरे को पिछले चार महीनों से जानते हैं।

अब्दु ने बताया क्यों लिया शादी का निर्णय

अब्दु ने बताया, "मुझे लगा कि मुझे सही लड़की मिल गई है। मुझे वो बहुत समझदार लगीं और वो मेरी इज्जत करती है, मेरे काम को समझती है।" आगे अब्दु ने कहा कि यह लव मैरिज है और मुझे खुशी है कि मेरे जैसे छोटे कद के लड़के को प्यार मिला है। इस दौरान अब्दु ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। अब्दु ने बताया कि दुबई में 07 जुलाई को उनकी शादी होगी।

अब्दु की शादी में शामिल होंगे सलमान खान

अब्दु ने बताया कि वो मुंबई से अपने सारे दोस्तों को बुलाने का प्लान कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी शादी में सलमान खान ने आना कंफर्म कर दिया है। अब्दु ने कहा कि सलमान खान ने उन्हें बधाई देने के लिए कॉल किया था।

बता दें, 09 मई को अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो यह बताते नजर आ रहे थे कि उन्हें प्यार मिल गया है। वीडियो में अब्दु एक दिल शेप की डायमंड रिंग भी दिखाते हैं। इसी वीडियो के बाद ही अब्दु की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें