Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीabdu rozik called shiv thakare after he gave statement to media that his engagement is prank

शिव ठाकरे ने सगाई को बताया प्रैंक तो अब्दु रोजिक ने किया फोन और बोले…

  • अब्दु रोजिक ने सगाई की तस्वीर पोस्ट की तो उनके बेस्ट फ्रेंड शिव ठाकरे ने इसे प्रैंक बता दिया। अब शिव ने बताया है कि उनके मीडिया को स्टेटमेंट देने के बाद अब्दु ने कॉल किया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

अब्दु रोजिक शादी करने जा रहे हैं। इस खबर पर उनके दोस्त शिव ठाकरे भी चौंक गए थे। इतना ही नहीं शिव ने मीडिया में बोल दिया कि अब्दु कोई प्रैंक कर रहे होंगे। इसके बाद अब्दू ने शिव को फोन कर दिया। अब शिव ठाकरे ने बताया है कि दोनों के बीच क्या बात हुई। उन्होंने यह भी बताया कि अपने दोस्ती की शादी के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं और खूब डांस करेंगे।

शिव भी थे हैरान

अब्दु रोजिक की सगाई हो चुकी है। उनकी मंगेतर के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लड़की का चेहरा नहीं दिख रहा बल्कि वह सफेद रंग के घूंघट में है। शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक बिग बॉस में अच्छे दोस्त बने थे। बाहर आने के बाद भी दोनों साथ रहे और बिजनस भी प्लान किया। हालांकि अब्दु शादी कर रहे हैं इस बात की भनक शिव को नहीं थी। अब्दु ने जब इंगेजमेंट की तस्वीरें पोस्ट कीं तो शिव भी हैरान थे। मीडिया ने उनसे रिएक्शन लेना चाहा तो शिव ने बोला कि वह शायद प्रैंक कर रहे होंगे।

अमीरा से शादी करेंगे अब्दु

अब टीओआई से बातचीत में शिव ने बताया कि वह बिग बॉस 16 से अब्दु के अच्छे दोस्त हैं। उन्हें सगाई के बारे में नहीं पता था। जब उन्होंने मीडिया में ऐसा स्टेटमेंट दे दिया तो अब्दु ने फोन किया था और उन्हें बताया कि यह प्रैंक नहीं है। अब्दु ने शिव को बताया कि वह जल्द ही अमीरा से शादी करने वाले हैं। शिव ने अपने दोस्त के लिए खुशी जताई। साथ ही कहा कि वह खूब मस्ती करेंगे और जमकर नाचेंगे भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें