Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAasif Sheikh Health Update Bhabi Ji Ghar Par Hai Fame Reveals What Happened on Set

Aasif Sheikh Health Update: आसिफ शेख क्यों हुए अचानक बेहोश? बताया शूटिंग सेट पर क्या हुआ था!

  • Aasif Sheikh Health Update: आसिफ शेख देहरादून में शूट के दौरान अचानक सेट पर बदहवास होकर गिर पड़े और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर भागा गया। अब उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान उस वक्त क्या हुआ था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
Aasif Sheikh Health Update: आसिफ शेख क्यों हुए अचानक बेहोश? बताया शूटिंग सेट पर क्या हुआ था!

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख के फैंस हाल ही में काफी तनाव में आ गए जब देहरादून में एक शो की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। वह एक फाइट सीक्वेंस शूट कर रहे थे जब यह घटना हुई। अब सीनियर टीवी एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है और अपनी बेहोशी की वजह बताई है।

आसिफ शेख ने बताया सेट पर क्या हुआ था

आसिफ ने बताया, "मुझे मेरा पैर अचानक से सुन्न मालूम देने लगा और फिर साइटिका के दर्द ने चीजें और ज्यादा बिगाड़ दीं।" फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ शेख ने बताया, "मुझे एक व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और अब मुझे कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। मैं यहां 18 तारीख को आया था और तब से मैं आराम ही कर रहा हूं और मेरा ट्रीटमेंट लगातार चालू है। मुझे लगता है कि एक हफ्ते और मुझे रेस्ट करना पड़ेगा और उम्मीद है कि जल्द ही मैं फिर एक बार कैमरा के सामने होऊंगा।"

दमदार रही थी आसिफ शेख की शुरुआत

आसिफ शेख ने भारत के पहले डेली सोप ओपेरा 'हम लोग' के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, इस शो में आसिफ प्रिंस अजय सिंह का किरदार निभाते नजर आते थे। इसके अलावा उन्होंने 'यस बॉस' जैसे शोज में भी यादगार काम किया है जिसने टीवी जगत में 1999 से लेकर 2009 तक तारीफें लूटीं। फिल्मी दुनिया की बात करें तो आसिफ साल 1988 में आई फिल्म 'रामा ओ रामा' में राज बब्बर, किमी कटकर के साथ नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन मिर्जा ब्रदर्स ने नहीं किया था।

सलमान खान की फिल्मों में किया था काम

इसके बाद आसिफ ने 'करण अर्जुन', 'एक फूल तीन कांटे', 'हसीना मान जाएगी', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'शादी करके फंस गया यार', 'भारत' और 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्मों में काम किया। आसिफ की उम्र 60 साल है और अभी वह टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के जरिए दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें