Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAamir Ali reacts on Sanjeeda Shaikh comments on partners washing dirty linen in public is not my class

पार्टनर पर संजीदा शेख के कमेंट के बाद बोले आमिर अली- मेरा ऐसा क्लास नहीं कि…

  • एक्स वाइफ संजीदा शेख के हतोत्साहित करने वाले पार्टनर्स के बयान पर आमिर अली का कहना है कि जरूरी नहीं है कि उनके बारे में बात की गई हो।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 10:36 AM
share Share

संजीदा शेख हीरामंडी के बाद से लाइमलाइट में हैं। कुछ इंटरव्यूज के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ का भी जिक्र किया। अब उनके एक्स-हसबैंड आमिर अली का कहना है कि संजीदा या वो जो भी बोलते हैं जरूरी नहीं है कि एक-दूसरे के बारे में बोल रहे हों। उन्होंने कहा कि घर की बातें बाहर लाना उनका क्लास नहीं है। संजीदा ने कहा था कि कुछ लोग या पार्टनर्स होते हैं जो आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं।

जरूरी नहीं हमारे बारे में हो

टीवी की पॉप्युलर जोड़ी संजीदा शेख और आमिर अली काफी समय पहले अलग हो चुके हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं करते लेकिन एक्स-वाइफ के एक कमेंट पर रिएक्शन दिया है। News18 Showsha से बातचीत में आमिर अली बोले, जो कुछ भी वह या मैं एक-दूसरे के बारे में बोलते हैं वह हमारे बारे में नहीं होता। हम 5 साल से साथ नहीं हैं, हो सकता है उस वक्त में उसके साथ कुछ हुआ हो।

नहीं करता पब्लिक में बात

आमिर ने बताया कि वे दोनों जब अलग हुए तो काफी बुरे दौर से गुजरे लेकिन इन सब पर पब्लिक में बात करने में यकीन हीं रखते। आमिर ने कहा, हमारी कहानी अब पुरानी हो चुकी है जो कि खत्म हो चुकी है। मुझे पता है कि उस अलग होने के वक्त में मुझ पर क्या गुजरी और मुझे क्या हुआ था। लेकिन प्राइवेट चीजों को बाहर लाना मेरा क्लास नहीं है। मैंने किसी को नीचा नहीं दिखाया और कभी दिखाऊंगा भी नहीं। खासतौर पर उसे जिसके साथ मैं रिश्ते में रहा हूं।

ये बोली थीं संजीदा शेख

संजीदा शेख ने हॉटरफ्लाई से बातचीत में कहा था, कुछ पुरुष और पार्टनर होते हैं जो आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं। जो आपसे कहते हैं कि तुम ऐसा नहीं कर सकती। या फिर कहेंगे कि तुम ये करने के काबिल नहीं हो। ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें