Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीaamir ali confirms he is not in touch with her wife sanjeeda sheikh or daughter tells he found love again in Ankita

संजीदा शेख और बेटी के टच में नहीं आमिर अली, जिंदगी में फिर से आया प्यार, खुद किया कन्फर्म

  • आमिर अली और संजीदा शेख कोविड के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए। उनके तलाक के बारे में कई तरह के कयास लगते रहे लेकिन उन्होंने इस मैटर पर चुप्पी साध रखी थी। अब आमिर की जिंदगी में कोई आ चुका है, उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
संजीदा शेख और बेटी के टच में नहीं आमिर अली, जिंदगी में फिर से आया प्यार, खुद किया कन्फर्म

आमिर अली और संजीदा शेख के अलग होने की खबर दी तो उनके फैन्स काफी शॉक्ड थे। दोनों टीवी की चहेती जोड़ियों में से थे। 9 साल तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद 2021 में उनका तलाक हो गया। आमिर और संजीदा दोनों जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने बताया कि उन्हें लगने लगा था कि अब वह किसी से प्यार नहीं कर पाएंगे। हालांकि उनकी जिंदगी में कोई आ चुका है।

लोग जो मर्जी लिख रहे थे

आमिर अली अब अपनी पत्नी और बेटी के टच में नहीं हैं। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया, 'यह कॉम्प्लिकेटेड है, जैसा कि मैंने कहा था। मैं सबके भले की कामना करता हूं और उन्हें प्यार देता हूं। मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया क्योंकि मैंने और मेरी एक्स (संजीदा) ने इस बारे में बात न करने का फैसला लिया था। हमने एक-दूसरे का सम्मान रखा। वरना ये घर का झगड़ा सड़क तक लाने जैसा होता। हम दोनों ही ऐसा नहीं चाहते थे। मैंने उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि हमारा एक रिश्ता था। मैं जिसके साथ रहा हूं उसके बारे में कभी बुरा नहीं बोल सकता। लोग कयास लगा रहे थे और जो मर्जी लिख रहे थे, पर मैं इसका कुछ नहीं कर सकता।'

खुद पर हो गया था डाउट

आमिर आगे बोलते हैं, 'कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मैं अंदर से अपने दिल को लेकर परेशान था। कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है लेकिन फिर आपको लगता है कि पता नहीं क्या हो रहा है। बीते साल मैं कई लोगों से मिलता रहा लेकिन जैसे ही कुछ होता, मैं भाग जाता। मुझे लगने लगा था कि पता नहीं कि अब मैं प्यार करने लायक रहा भी या नहीं।' आमिर ने बताया कि उनकी जिंदगी में जब अंकिता कुकरेती आईं तब ऐसा लगना बंद हुआ। उन्होंने आमिर को अहसास दिलाया कि उनके पास अभी भी दिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें