Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tigmanshu Dhulia Slams Propaganda Movies Like The Kashmir Files Says Earn Money With Wrong Intentions

द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को तिग्मांशु धूलिया ने बताया बेकार, कहा- गलत इरादों से पैसा कमाते हैं

द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी फिल्मों का कई लोगों ने विरोध किया है। अब ऐसी पॉलिटिकल विचारधाराओं पर बन रही फिल्मों पर फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया का रिएक्शन आया है और उन्होंने इन फिल्मों को बेकार बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Feb 2024 08:29 AM
share Share

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से पॉलिटिक्स विचारधाराओं पर फिल्में बहुत बन रही हैं। अब इस पर फिल्ममेकर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने अपनी बात रखी है। तिग्मांशु ने सिनेमा में पॉलिटिकल विचारधाराओं के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने इस तरह की फिल्मों को बनाने वाले मेकर्स पर ना सिर्फ तंज कसा है बल्कि तिग्मांशु का यह भी कहना है कि इस तरह की फिल्में चली नहीं हैं।

बेकार फिल्में

तिग्मांशु ने द कश्मीर फाइल्स की शैली में बन रही फिल्मों के बारे में बात की। जब तिग्मांशु से राज्य की योजनाओं का समर्थन करने वाली फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'उस तरह की फिल्में? वो तो बेकार फिल्में होती हैं। कौन देखता है उन्हें, चलती भी नहीं है। सिर्फ वही चली थी क्या नाम था उसका कश्मीर फाइल्स। मैं इनकी बात ही नहीं करता, बेकार फिल्म हैं सब।'

पैसा कमाना है मकसद

तिग्मांशु ने कहा, 'हमने देखा कि डायरेक्टर्स अपनी राजनीतिक विचारधाराओं को अपने सिनेमा में प्रचार के रूप में इस्तेमाल करते हैं। भारत में जिस तरह का पॉलिटिक्स हम अपने आस-पास देखते हैं उसपर ही फिल्म बना देते हैं। बेकार हैं, देखने में पता चलता है। फिल्मों को गलत इरादों से बनाया जाता है। पैसा कमाना है यार।'

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था जो काफी सुर्खियों में रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि फिल्म को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

वहीं सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी 'द केरल स्‍टोरी' ने भी 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म का भी काफी विरोध हुआ था।

वैसे विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर जब भी कोई कमेंट आया है तो उन्होंने हमेशा जवाब दिया है तो देखते हैं तिग्मांशु के कमेंट पर वह क्या कहते हैं।

 

 

 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें