Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Throwback Rekha Praised Jaya Bachchan Said I Admire That Woman Revealed If She Was In Love With Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन के साथ व्यक्तिगत संबंध पर रेखा ने की थी खुलकर बात, जया के बारे में कहा था-भगवान का शुक्र है…

  • रेखा ने एक बार एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बारे में खुलकर बात की थी। पढ़िए उन्होंने क्या कहा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 May 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है। कहा जाता है कि रेखा आज भी अमिताभ से प्यार करती हैं, लेकिन क्या ये सच है? साल 2001 में सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में रेखा से सीधा-सीधा पूछ लिया था कि क्या उन्हें कभी अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ था? आइए जानते हैं कि रेखा ने इस सवाल का क्या जवाब दिया था। 

रेखा ने कहा था…

रेखा से सिमी ग्रेवाल ने अपने चैट शो 'रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल' में पूछा था, ‘क्या आपको कभी भी मिस्टर अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ है?’ रेखा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘बिल्कुल। यह बहुत बेवकूफों वाला सवाल है। मुझे आज तक ऐसा कोई पुरुष, महिला या बच्चा नहीं मिला जो बिग बी से प्यार नहीं करता हो। तो फिर मैं कैसे उनसे प्यार किए बिना रह पाती। बेशक मैं उनसे प्यार करती हूं। दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिएगा और उसमें थोड़ा और जोड़ दीजिए - मैं उस व्यक्ति से इतना प्यार करती हूं।’

अमिताभ के साथ था रेखा का व्यक्तिगत संबंध?

इसके बाद, इंटरव्यू के दौरान रेखा से पूछा गया कि क्या कभी उनके अमिताभ बच्चन के साथ व्यक्तिगत संबंध रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा ने कहा था, ‘उनके साथ मेरा कभी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं रहा और यह सच है। कभी भी नहीं। विवादों और अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है।’ 

रेखा ने की थी जया बच्चन की तारीफ

इसी इंटरव्यू में रेखा ने जया बच्चन की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, “दीदीभाई बहुत मैच्योर हैं। मैं उन्हें बहुत मानती हूं। रूमर्स के उड़ने से पहले हमारा एक ग्रुप हुआ करता था। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। वह मेरी दीदीभाई थीं, अब भी हैं - चाहे कुछ भी हो जाए, उसे कोई छीन नहीं सकता। भगवान का शुक्र है कि उन्हें भी इस बात का एहसास है। हम जब भी मिलते हैं तो वह बहुत प्यार से बात करती हैं।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें