Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़This is Why divya Khosla Remove Bhushan Kumar Surname Amidst Divorce Rumours

क्या टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं दिव्या, सामने आई एक्ट्रेस के सरनेम हटाने की वजह

दिव्या खोसला के सरनेम हटाने से कई लोग हैरान हो गए। सभी को लगा कि दिव्या और भूषण के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों अब तलाक लेने वाले हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है जिससे फैंस परेशान हों।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार को लेकर हाल ही में ऐसी खबर आई कि सभी परेशान हो गए। एक्ट्रेस ने दरअसल, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भूषण का सरनेम कुमार हटा दिया है और उन्होंने भूषण की कंपनी टी सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद लोग अनुमान लगाने लगे कि शायद दोनों के बीच कुछ सही नहीं है। इतना ही नहीं तलाक तक की बात आने लगी थी।

क्यों हटाया सरनेम

वैसे बता दें कि दिव्या, भूषण कुमार का पर्सनल अकाउंट फॉलो कर रही हैं। वहीं जूम की रिपोर्ट के मुताबिक भूषण की टीम ने इन खबरों को गलत बताया है। टी सीरीज के स्पोकपर्सन ने कहा कि दिव्या ने ज्योतिषीय वजह से सरनेम हटाया है। यह उनका पर्सनल फैसला था जिसकी लोगों को रिस्पेक्ट करनी चाहिए। इसके अलावा दिव्या ने अपने शादी से पहले वाले सरनेम में एक और एस लगाया है तो यह सब ज्योतिषीय वजह है और कुछ नहीं।

वैसे इस खबर को सुनकर फैंस थोड़ा रिलैक्स हो जाएंगे क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इतना प्यारा कपल अलग हो। दिव्या और भूषण की शादी को 19 साल हो गए हैं और दोनों का एक बेटा भी है जिसे वे बहुत प्यार करते हैं।

दोनों की लव स्टोरी

फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों की शूटिंग के दौरान दिव्या और भूषण एक-दूसरे से मिले। भूषण, दिव्या को देखते ही उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। दिव्या जानती थी कि भूषण की टी सीरीज कंपनी है और दोनों का कोई मैच नहीं इसलिए वह उनके क्लोज नहीं आईं। लेकिन भूषण ने पूरी कोशिश दी दिव्या का दिल जीतने की। भूषण ने दिव्या को फिर अपनी बहन की शादी में इन्वाइट किया जहां एक्ट्रेस के पैरेंट्स उनसे मिले। उन्हें भूषण काफी पसंद आए क्योंकि इतने बड़े शख्स होने के बाद भी वह काफी सिंपल थे। दिव्या की मां ने एक्ट्रेस को भूषण से शादी करने के लिए मनाना शुरू कर दिया। तब तक वह भी भूषण को पसंद करने लगी थीं और इसके बाद दोनों की शादी हो गई।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें