Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़the mystery thriller Film Kahaani made in 8 crore Vidya Balan Nawazuddin Siddiqui film box office blockbuster earned

पहचान कौन? 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कमाए थे 104 करोड़, मिले थे 3 नेशनल अवॉर्ड, बिग बी का था कैमियो

  • पहचान कौन? उस फिल्म का नाम बताइए जिसे 8 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और जिसने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

साल 2012 में सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया था। 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहचाना? नहीं! चलिए एक और हिंट देते हैं। इस फिल्म की कहानी कोलकाता में सेट की गई थी। अब भी नहीं पहचाना? चलिए आपको इस फिल्म का नाम बता ही देते हैं।

क्या है फिल्म का नाम?

इस फिल्म में विद्या बालन ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था और वह प्रेग्नेंट होने का नाटक कर रही थीं। अब तो पहचान ही लिया होगा। जी हां! इस फिल्म का नाम ‘कहानी’ है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे। वहीं विद्या बालन को अगले साल आयोजित किए गए लगभग सभी फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला था। 

सीक्वल ने भी की थी अच्छी-खासी कमाई

‘कहानी’ के चार साल बाद इसका सीक्वल रिलीज किया गया था। इसके सीक्वल का नाम ‘कहानी 2’ है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कहानी 2’ को 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने वर्ल्डवाइड 55.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जहां 'कहानी' में विद्या बालन, अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे। वहीं ‘कहानी 2’ में विद्या बालन के साथ अर्जुन रामपाल नजर आए थे।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही है ‘कहानी’

‘कहानी’ को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है। आप यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। वहीं ‘कहानी 2’ को आईएमडीबी पर 6.6 रेटिंग मिली है और यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें