Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़The Great Indian Kapil Show Cast of Chamkila Diljit Dosanjh Parineeti Chopra Imtiaz Ali Reached Kapil Show For Promotion

Kapil Show के शो में धमाल मचाएगी 'चमकीला' की कास्ट, सुनील बोले- 'अब मैं 6 साल पहले...' सुनकर हैरान हर गए परिणीति-दिलजीत

  • The Great Indian Kapil Show: तीसरे एपिसोड में धमाका मचाने के लिए 'चमकीला' की कास्ट पहुंचेगी। कपिल के मंच पर परिणीति चोपड़ा,दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली ने जमकर मस्ती की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने एक बार फिर से अपने धमाकेदार शो के साथ वापसी की है। कपिल का नया शो 'द ग्रेट कपिल शर्मा शो' 30 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। अब तक इसके दो एपिसोड आ चुके हैं। वहीं, अब इसके तीसरे एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। तीसरे एपिसोड में धमाका मचाने के लिए 'चमकीला' की कास्ट पहुंचेगी। कपिल के मंच पर परिणीति चोपड़ा,दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली ने जमकर मस्ती की। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है।

कपिल के शो पर धमाल मचाएगी 'चमकीला' की कास्ट

'द ग्रेट कपिल शर्मा शो' के तीसरे एपिसोड में 'चमकीला' की कास्ट की कास्ट आने वाली है। शो परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली बतौर गेस्ट बनकर पहुंगे। इस दौरान हमेशा की तरह ही कपिल शर्मा अपने मेहमानों संग मस्ती करने से नहीं चूकेंगे। शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि 'चमकीला' की कास्ट की कास्ट गाड़ी में बैठकर धमाकेदार एंट्री मारती है। ये गाड़ी कपिल खुद चलाते नजर आ रहे हैं।

राघव को लेकर परिणीति से पूछा ये सवाल

कपिल शर्मा परिणीति चोपड़ा से कहते हैं कि ये राघव राजनीति करते-करते, परिणीति-परिणीति कब से करने लगते हैं। कपिल की बात सुनकर एक्ट्रेस हंसने लगती हैं। इसके बाद इम्तियाज कहते हैं कि शाम होते-होते सारे पंजाबी मूड में आ जाते हैं। इस पर कपिल कहते हैं कि खून भी खौल जाता है पंजाबियों का। इसके बाद सभी एक दिलचस्प गेम भी खेलते हैं। इसके बाद सुनील ग्रोवर जो अपने फीमेल गेटअप में होते हैं वो एक गाना सुनाते हैं, जिसे सुनकर दिलजीत कहते हैं अच्छा ये धुन हिट है ना इस पर वो कहते हैं कि एक और लिखा है। ये सुनते ही कपिल कहते हैं और बोलो। इसके बाद सुनील कहते हैं कि अब मैं पहले वाली नहीं रही 6 साल पहले वाली, अब मैं एक सवाल के चार जवाब देती हूं, समझे। ये सुनते ही परिणीति का मुंह खुला का खुला रह जाता है। शो के प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि ये वाला एपिसोड धमाल मचाएगा। ये एपिसोड शनिवार रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें