Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Thalapathy Vijay reacts to CAA contentious Citizenship Amendment Act 2019 Asked Tamil Nadu govt to not implement it

CAA के खिलाफ खड़े हुए थलपति विजय, तमिलनाडु सरकार से बोले- सीएए जैसे किसी भी कानून को…

Thalapathy Vijay Reacts on CAA: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने सीएए का विरोध किया है। पढ़िए क्या बोले एक्टर।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 06:43 AM
share Share

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने सीएए की आलोचना की है। थलपति विजय फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ तमिलागा वेट्री कड़गम (टीवीके) पार्टी काे भी संभालते हैं। उन्होंने बीते दिन एक स्टेटमेंट जारी कर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 लागू करने वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला। इतना ही नहीं, थलपति विजय ने तमिलनाडु सरकार से इस कानून को लागू न करने का अनुरोध भी किया।

थलपति का बयान

थलपति विजय ने अपने बयान के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने राज्य में सीएए को लागू होने नहीं देंगे। थलपति विजय ने तमिल में जारी किए गए बयान में लिखा, 'ऐसे देश में जहां के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं वहां भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून को लागू करना स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।'

तमिलनाडु सरकार से की गुजारिश

एक्टर ने तमिलनाडु सरकार से अनुरोध करते हुए लिखा, 'नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियन 2019 तमिलनाडु में लागू न हो।' बता दें, सिर्फ थलपति विजय ही नहीं अन्य विपक्षी नेता भी नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने के लिए केंद्र की आलोचना कर रहे हैं। 

क्या है सीएए?

नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद से पास हो गया था। वहीं अब 2024 में इसे लागू कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन नियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यक अपने माता-पिता, दादा-दादी या उनसे भी पीछे की पीढ़ी की राष्ट्रीयता के दस्तावेज दिखाकर भारत की नागरिकता हासिल कर सकते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख