TV GOSSIP: पढ़ें टीवी की 10 बड़ी खबरें और गॉसिप

'साथ निभाना साथिया' फेम मोहम्मद नाजिम की मां का निधन टीवी का पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया के लीड एक्टर रहे मोहम्मद नाजिम के फैन्स के लिए बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाजिम...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2019 02:25 PM
share Share
Follow Us on

टीवी का पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया के लीड एक्टर रहे मोहम्मद नाजिम के फैन्स के लिए बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाजिम की मां का निधन हो गया है। नाजिम की मां सुरैया का निधन गुरुवार के दिन पंजाब में हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। 

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने हाल ही में खुद को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि ऐश्वर्या फिल्म उजड़ा चमन से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। तो हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी हैल्थ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। 

'बिग बॉस' के सीजन 13 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले स्तंभकार तहसीन पूनावाला ने शो में भाग लेने के लिए ली जाने वाली फीस के मामले में प्रतिभागी देवोलीना को पछाड़ दिया है।

सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी ऐसी फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

मंगलवार को आधी रात बिग बॉस ने सिद्धार्थ डे को घर से बाहर कर दिया है। बता दें कि इस हफ्ते माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन कम वोट की वजह से सिद्दार्थ डे घर से बाहर हो गए हैं। घर से बेघर होने के बाद सिद्दार्थ ने घर और सलमान खान को लेकर कुछ बातें की हैं। 

टीवी का पॉपुलर डांस शो 'नच बलिए 9' फिनाले तक पहुंच गया है। शो ने अपने एक्स कपल्स वाली थीम से काफी सुर्खियां बटोरी और अब इस शो का एंड होने का समय आ गया है। शो का जल्द ही फिनाले दिखाया जाने वाला है, लेकिन इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

बिग बॉस 13 में मंगलवार को जिस कंटेस्टेंट का सफर खत्म हुआ वो हैं सिद्धार्थ डे। सिद्धार्थ इस सीजन के चौथे कंटेस्टेंट हैं जो घर से बेघर हुए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ से पहले दलजीत कौर, कोयना मित्रा और अबु मलिक शो से एलिमिनेट हो चुके हैं।

टेलीविजन शो 'बालवीर रिटर्न्स' में काम कर रहीं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को डेंगू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवित्रा के करीबी सूत्र के अनुसार, चार दिन पहले उपचार के दौरान बीमारी का पता चला था और तब से वह अस्पताल में हैं। 

दीवाली का त्योहार समाप्त हो गया है, लेकिन लगता है कि इसका बुखार अभी भी मशहूर हस्तियों सहित कई लोगों पर चढ़ा हुआ है। सभी सोशल मीडिया पर उत्सव के वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में, अभिनेता राजकुमार राव और निर्माता एकता कपूर का एक डांस क्लीप वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिवाली पार्टी में 1998 की फिल्म, 'दूल्हे राजा' के गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए हिट गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। 

बिग बॉस के इस सीजन में हर हफ्ते मजेदार ट्विस्ट्स आ रहे हैं। शो में एक के बाद एक नए लोगों की एंट्री हो रही है। हाल ही में शो में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी जिनमें सोशल मीडिया स्टार हिन्दुस्तानी भाऊ, राजनीतिक विश्लेषक तहसील पूनावाला और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शामिल हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें