Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRupal Patel not returning as Kokilaben in Saath Nibhaana Saathiya 2 She says ca not do two shows together

साथ निभाना साथिया 2: क्या कोकिला बेन का किरदार नहीं निभाएंगी रूपल, कहा- एक साथ 2 शोज नहीं कर सकती

साथ निभाना साथिया शो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, कोकिला बेन, गोपी बहू और राशि का शो से एक सीन काफी वायरल हुआ है। इस सीन के वायरल होने के बाद खबर आई कि यह शो नए सीजन के साथ...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 30 Aug 2020 01:39 PM
share Share

साथ निभाना साथिया शो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, कोकिला बेन, गोपी बहू और राशि का शो से एक सीन काफी वायरल हुआ है। इस सीन के वायरल होने के बाद खबर आई कि यह शो नए सीजन के साथ वापस आएगा। लेकिन कोकिला बेन से पॉपुलर रूपल पटेल का कहना है कि वह शायद इस शो का हिस्सा ना बनें।

रुपल ने हाल ही में लेटस्टली से बात करते हुए कहा, 'मैंने इसके बारे में सुना लेकिन मैं इसके बारे में अभी कुछ कह नहीं सकती। अभी मैं ये रिश्ते हैं प्यार के में मीनाक्षा का किरदार निभाकर खुश हूं। लेकिन मेरा प्यार रश्मि मैम के साथ हमेशा है'।

बता दें कि साथ निभाना साथिया की प्रोड्यूसर रश्मि ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'शो का नया सीजन कोकिला बेन और गोपी बहू  के बिना अधूरा है। रश्मि के कमेंट पर रुपल ने कहा, मैं अभी पहले से शो कर रही हूं तो एक साथ 2 शो की शूटिंग मैं नहीं कर पाऊंगी। इसके अलावा मुझे अभी तक नए सीजन के लिए मेकर्स की तरफ से अप्रोच नहीं किया गया है'। 

वहीं शो के लेकर रश्मि ने कहा, 'साल 2010 में जब से यह शो ऑनएयर हुआ था, तब से अभी तक यह लोगों के बीच चर्चा में हैं। कोरोना लॉकडाउन में शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मुझे लगता है कि साथ निभाना साथिया के नए सीजन को लाने का यही सही समय है।'

कब होगा नया सीजन लॉन्च

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा कि शो का दूसरा सीजन अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि 'साथ निभाना साथिया' शो में पहले गोपी बहू के रोल में जिया मानेक नजर आ रही थीं। हालांकि बाद जिया को देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिप्लेस कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें