Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkumkum-bhagya-fame daljeet-soundh-aka-dadi-exit-from-shabbir-ahluwalia-and-sriti-jhas-show

'कुमकुम भाग्य' से हुई इस एक्ट्रेस की छुट्टी, अब शो में आएगा ऐसा ट्विस्ट

इन दिनों टीवी पर स्टार्स के इन और आउट होने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से भी एक एक्ट्रेस की छुट्टी हो गई है। लगातार चार साल से यह सीरियल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 21 April 2018 10:55 PM
share Share
Follow Us on

इन दिनों टीवी पर स्टार्स के इन और आउट होने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से भी एक एक्ट्रेस की छुट्टी हो गई है। लगातार चार साल से यह सीरियल लोगों का फेवरेट बना हुआ है। ऐसे में इस एक्ट्रेस का शो से जाना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

WOW: सलमान खान के खास दोस्त बने सुनील ग्रोवर, इस फिल्म में हुई एंट्री

मिलिंद की शादी: हल्दी सेरेमनी में यूं नाचे दूल्हा-दुल्हन, Video हुआ वायरल

दादी छोड़ेंगी शो आएगा ट्विस्ट...
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की फेवरेट दादी इस शो से अलविदा कहने वाली है। शो के निर्माताओं ने काफी ड्रामेटिक तरीके से दादी के रोल   को खत्म किया है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी की मौत हो जाएगी। 

Sanjay Dutt Biopic: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगा रणबीर की 'संजू' का ट्रेलर

ऐसे होगी दादी की मौत...
दरअसल, दादी को पता चल जाएगा कि प्रज्ञा की जान को खतरा है। दादी को इस बात की भनक लग जाएगी कि तनु और सिमोनिका प्रज्ञा को मारने की साजिश रची है। इस बात की भनक लगते ही दादी प्रज्ञा को बचाने के लिए भागेंगी और उन्हें ही गोली लग जाएगी। दादी के जाने से अभि (शब्बीर आहलूवालिया) और प्रज्ञा (सृति झा) के रिश्ते में भी दरार आ जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें