KBC 10: शुरू हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति', ऑनलाइन देखने के लिए करना होगा ये काम
छोटे परदे का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' वापस लौट चुका है। एक बार फिर अमिताभ बच्चन इस शो में अपनी होस्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। जी हां, तीन सितंबर से सोनी टीवी पर शो के दसवें...
छोटे परदे का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' वापस लौट चुका है। एक बार फिर अमिताभ बच्चन इस शो में अपनी होस्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। जी हां, तीन सितंबर से सोनी टीवी पर शो के दसवें सीजन का प्रसारण शुरू हो गया है। केबीसी के इस सीजन में 12 हफ्ते तक हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे। इस तरह कुल 60 एपिसोड आएंगे। सोमवार से शुक्रवार रोजाना रात 9 बजे सोनी टीवी पर देखने के साथ ही इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
KBC 10 ऑनलाइन कहां देखें...
फैंस टीवी के अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के सारे एपिसोड सोनी की वेबसाइट और ऐप पर जाकर भी देख सकते हैं। यहां ये एपिसोड लाइव भी देखें जा सकते हैं और बाद में कभी भी देख सकते हैं। सोनी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें और ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति' के साथ अमिताभ ने साल 2000 में छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था। अमिताभ केबीसी के अब तक 9 में से 8 सीजन होस्ट कर चुके हैं। ये उनका 9वां सीजन होगा। केबीसी का तीसरा सीजन अमिताभ ने नहीं, बल्कि शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।