Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीEx Bigg Boss contestant Ajaz Khan arrested in drugs case says I have been framed

ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए EX-बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान, बोले- मुझे फंसाया गया है

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है और ये सब सच बोलने की सजा है। एजाज को सोमवार रात...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 23 Oct 2018 05:02 PM
share Share
Follow Us on

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है और ये सब सच बोलने की सजा है। एजाज को सोमवार रात महाराष्ट्र के बेलापुर के एक होटल से अरेस्ट किया गया है। ये जानकारी एएनआई द्वारा ट्विटर पर दी गई थी। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 23, 2018

ट्विटर पर लिखा- फांसी भी हो जाए तो मंजूर... 
कुछ घंटे पहले ही एजाज खान के ट्विटर अकाउंट पर ये मैसेज शेयर हुआ है जो शायद उनकी टीम की तरफ से किया गया है। इस मैसेज में लिखा है- "मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है,मुझसे कोई ड्रग्स की गोलियां बरामद नही हुई है,मुझे सच बोलने की सज़ा मिल रही है, अगर मैं सच बोलना छोड़ दूं तो मैं सरकार की नज़रो में साफ़ छवि वाला इंसान बन सकता हूं, अगर इस देश के लिए मुझे फांसी भी हो जाए तो ले लूंगा लेकिन सच बोलना नही छोड़ सकता हूं"

— ANI (@ANI) October 23, 2018

बता दें कि एजाज खान कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। एजाज खान ने रक्त चरित्र, नायक और रब जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, टीवी सीरियल 'क्या होगा निम्मो का', 'फियर फैक्टर', कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' आदि में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस 8 के दौरान मिली थी। घर में एजाज काफी कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए थे। वैसे एजाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और कोई न कोई विवादित बयान देकर सुर्खियां में बने ही रहते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें