Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीActor Sidharth Shukla approached to play lead in Saath Nibhana Saathiya 2 Know Here Details

क्या 'साथ निभाना साथिया-2' सीरियल में लीड रोल निभाते नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला?

'साथ निभाना साथिया' टीवी सीरियल अपने दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में है। प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि 'साथ निभाना साथिया-2' जल्द ही कोकिलाबेन और गोपी...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 31 Aug 2020 12:35 PM
share Share
Follow Us on

'साथ निभाना साथिया' टीवी सीरियल अपने दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में है। प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि 'साथ निभाना साथिया-2' जल्द ही कोकिलाबेन और गोपी बहू किरदारों के साथ लॉन्च होगा। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि शर्मा शो में सिद्धार्थ शुक्ला को लीड रोल के लिए रखने की इच्छुक हैं।

 पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा- 'सिद्धार्थ 'साथ निभाना साथिया-2' में मेल लीड रोल के लिए पहली पसंद हैं। निर्माता उनके साथ चर्चा करने की प्रकिया में हैं। चर्चा अभी बहुत प्राइमरी लेवल पर है, लेकिन अगर चीजें काम करती हैं, तो उनके फैन्स के लिए सरप्राइज होगा।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो दिवाली से पहले लॉन्च हो सकता है। शो का पहला सीजन टीवी के पॉपुलर टीवी सीरियल्स में से एक रहा था। लॉकडाउन के दौरान 'साथ निभाना साथिया' शो को दोबारा से प्रसारित किया गया था, जिसे भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

आपको बता दें कि हाल ही में सिंगर यशराज मुखते ने 'साथ निभाना साथिया' शो के एक सीन को म्यूजिकल ट्विस्ट दिया था। इस सीन में कोकिलाबेन, राशी और गोपी बहू थीं। 'रसोड़े में कौन था' वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 'रसोड़े में कौन था' वीडियो को बनाने के आइडिया पर बात करते हुए यशराज ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मैं किसी और के लिए गाना बनाने की कोशिश में था। तभी मैंने सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखा। मैंने केवल मनोरंजन के लिए इसमें गाना जोड़ दिया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह वायरल हो जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें