Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़tabu joins akshay kumar starrer film bhoot bangla cast see her post

अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूत बंगला का रहस्य सुलझाएंगी तब्बू, नई जोड़ी के लिए फैंस खुश

  • अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में तब्बू की एंट्री हो गई है। एक्ट्रेस ने मोमबत्तियों के बीच क्लैपिंग बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी थी। फिल्म में उनका किरदार रहस्य का पता लगाने वाला होगा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में नजर आने वाले हैं। फिल्म का एलान पिछले साल हो गया था, अब फिल्म की हीरोइन से जुड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस तब्बू अब अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला में अहम किरदार निभाती दिखेंगी। एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर फिल्म में होने की पुष्टि कर दी है। ये अक्षय और तब्बू की खास फिल्म होने वाली है ऐसे में इन दिग्गज एक्टर्स को स्क्रीन शेयर करते देखने का इंतजार हो रहा है।

तब्बू ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें मोमबत्तियों के बीच क्लैपिंग बोर्ड पर सीन की डिटेल लिखी दिख रही है।तब्बू ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक नई शुरुआत और एक नई कहानी। ‘भूत बंगला’ की यात्रा शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार, परेश रावल और प्रियदर्शन सर के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’ इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी।

‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, जीशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी काले जादू और एक पुरानी हवेली के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार इसमें एक जादूगर के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि तब्बू का किरदार कहानी में गहराई और रहस्य जोड़ने वाला होगा।

फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ पहले भी हिट फिल्में दे चुके हैं। मुंबई और आसपास की लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग जारी है। तब्बू और अक्षय की यह जोड़ी पहली बार एक साथ हॉरर-कॉमेडी जॉनर में नजर आएगी। फैंस को फिल्म के लिए दो करीब दो सालों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें