Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler Written Update Jethalal shocked seeing Bavri as celebrity Sab TV Serial

TMKOC Written Update: दुकान पर आए सेलिब्रिटी को देख चढ़ा जेठालाल का पारा, बाघा की हुई पिटाई

  • TMKOC Written Update: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आज के एपिसोड में जेठालाल को गुस्सा आनेवाला है। साथ ही खुलासा होगा कि जेठालाल की दुकान पर आया है कौन सा सेलिब्रिटी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अबतक आपने देखा कि बाघा के पास एक मैसेज आता है। मैसेज में लिखा होता है कि जेठालाल की दुकान पर एक बड़ा सेलिब्रिटी आनेवाला है। उस सेलिब्रिटी के स्वागत की तैयारियां करके रखना। बाघा ये मैसेज जेठालाल को बताता है। जेठालाल बाघा से कि उनके स्वागत की सारी तैयारियां करके रखने को कहता है। हालांकि, आज जब जेठालाल को पता चलेगा कि उसकी दुकान पर कौन सा सेलिब्रिटी आया है, उसे देखकर जेठालाल का पारा चढ़ जाएगा। 

जेठालाल की दुकान पर आई सेलिब्रिटी

जेठालाल, बाघा और नट्टू काका दुकान के काउंटर के पास खड़े होकर सेलिब्रिटी का इंतजार करेंगे। तभी बाघा को मैसेज आएगा कि सेलिब्रिटी दो मिनट में आ रहा है। बाघा ये चीज जेठालाल को बताएगा। तब जेठालाल सेलिब्रिटी के स्वागत के लिए बिल्कुल तैयार होंगे। इसके बाद, एक महिला दुकान के अंदर आएगी। महिला ने आंखों पर चश्मा और चेहरे पर मास्क लगाया होगा। जेठालाल उसे फूलों का गुलदस्ता देगा। फिर उनसे पूछेगा कि वो कौन सी सेलिब्रिटी है। 

सेलिब्रिटी को देख जेठालाल को आया गुस्सा

इसके बाद, सेलिब्रिटी आंखों से चश्मा और चेहरे से मास्क हटाएगी। मास्क हटते ही जेठालाल को झटका लगेगा। जेठालाल की दुकान पर आनेवाली सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि बावरी होगी। उसे देखकर जेठालाल का पारा चढ़ जाएगा। वो बाघा से कहेगा कि इससे पूछ ये क्या नौटंकी है। इसके बाद, बाघा बावरी से बात करने ही जा रहा होगा कि जेठालाल उसे पीछे करके बावरी से खुद सवाल करेगा। जेठालाल इतना गुस्सा होगा कि वो बाघा पर मुक्कों की बारिश कर देगा।

जेठालाल जब बावरी से पूछेगा कि वो क्यों आई है। तब बावरी बताएगी कि वो दुकान पर ग्राहक बनकर आई है। उसे फोन का कवर लेना है। इसके बाद,  बावरी जेठालाल को मोतीचूर के लड्डू खिलाएगी जिससे जेठालाल का गुस्सा शांत हो जाएगा। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें