Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Taapsee Pannu To Marry Boyfriend Mathias Boe In March 2024 In Udaipur Reports says No Bollywood Actors Invited

Taapsee Pannu Wedding: शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं तापसी पन्नू, उदयपुर में होगी बिग फैट वेडिंग

Taapsee Pannu Mathias Boe Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी करने जा रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Feb 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के बाद अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा तापसी पन्नू शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि तापसी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी की तरह तापसी और मैथियास भी राजस्थान में अपनी शादी प्लान कर रहे हैं। 

शादी में नहीं आएगा कोई भी स्टार

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी अपनी शादी में किसी भी बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस को नहीं बुलाएंगी। वह अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर (राजस्थान) में मैथियास के साथ ब्याह करेंगी। सूत्र के अनुसार, दोनों की शादी सिख और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के हिसाब से होगी। बता दें, अभी तक न ही तापसी की तरफ से और न ही मैथियास की तरफ से कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट की गई है।

पिछले 10 साल से कर रही हैं मैथियास को डेट

तापसी और मैथियास पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जहां तापसी की उम्र 36 है। वहीं उनके होने वाले पति 43 साल के हैं। मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह दो बार के यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। हालांकि, चार साल पहले मैथियास ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था। 

कब हुई थी तापसी और मैथियास की मुलाकात?

जनवरी 2024 में एक पॉडकास्ट में तापसी ने बताया था कि उनकी और मैथियास की मुलाकात उनके बॉलीवुड डेब्यू के वक्त हुई थी और तब से दोनों साथ हैं। एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर आपका रिश्ता अच्छा हो तो आपको कोई भार महसूस नहीं होता है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें