Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Taapsee Pannu Said Delhi is the most unsafe place in the whole country in front of kareena kapoor

तापसी पन्नू ने की दिल्ली की बुराई, करीना कपूर खान से कहा- वहां की हर एक लड़की…

Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने करीना कपूर खान के सामने दिल्ली की खूब बुराई की। यहां पढ़िए एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

तापसी पन्नू ने दिल्ली को सबसे ज्यादा असुरक्षित शहर बताया है। तापसी ने ये भी कहा कि जब वह दिल्ली में रहती हैं तब उनके मां-बाप को उनकी बहुत फिक्र होती है। वह रात में आठ बजे के बाद उन्हें हर 15 मिनट में कॉल करते हैं और हाल चाल लेते रहते हैं। इतना ही नहीं, तापसी ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया और बताया कि दिल्ली में उनके साथ क्या-क्या हो चुका है। पढ़िए क्या बोलीं एक्ट्रेस।

करीना से की बातचीत

दरअसल, करीना कपूर खान के शो ‘व्हाट वूमेन वॉन्ट (औरतें क्या चाहती हैं)’ में तापसी पन्नू को बुलाया गया। करीना ने तापसी से पूछा, ‘तापसी आप खुद दिल्ली से हो और इंडिया में दिल्ली को सबसे ज्यादा असुरक्षित शहर कहा जाता है। आपको ये सुनकर कैसा लगता है और आपको दिल्ली और अन्य शहरों में क्या अंतर नजर आता है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए तापसी बोलीं, ‘जब तक मैं दिल्ली से बाहर नहीं निकली थी तब तक मुझे समझ नहीं आता था कि क्या अलग है। मुझे लगता था कि सब जगह ऐसा ही होता है। मुझे लगता था कि हर जगह डीटीडीसी बस में ऐसी ही छेड़खानी होती होगी। लेकिन बाहर जाकर समझ आया कि ऐसा नहीं है।’

चेन्नई और हैदराबाद के बारे में क्या बोलीं तापसी?

तापसी ने आगे कहा, ‘दिल्ली में तो चलने में भी डर लगता था कि कब कौन कहां से आ जाए और हाथ लगाने लगे। लेकिन जब मैं दिल्ली से बाहर निकली…मैं मुंबई के अलावा हैदराबाद में भी रही हूं, मैंने चेन्नई में भी काम किया है, वहां जाकर मुझे समझ आया कि सिर्फ दिल्ली में ही ऐसा होता है। क्योंकि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद की लड़कियां किसी भी टाइम पर बाहर निकल जाती हैं। उनके मां-बाप भी उन्हें कुछ नहीं कहते हैं। मैं अपने शहर से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन वो असुरक्षित है इस बात को मैं नकार नहीं सकती। वहां डीटीडीसी बस का इस्तेमाल करने वाली हर एक लड़की ने ये मेहसूस किया होगा कि दिल्ली असुरक्षित है। क्योंकि डीटीडीसी बस में लड़के जानबूझकर आपके ऊपर गिरने की कोशिश करते हैं। आपको परेशान करते हैं।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें