Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Taapsee Pannu pay for shah rukh khan dunki irritated says unhe lagta hai wo ehsaan kar rahe mere upar

शाहरुख की डंकी के लिए तापसी को मिले थे कम पैसे, बोलीं- उन्हें लगता है वो एहसान...

  • तापसी पन्नू शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आई थीं। अब तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस फिल्म के लिए तापसी को बहुत पैसे नहीं मिले थे। उन्होंने इंटरव्यू में कम पैसे मिलने की वजह भी बताई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

तापसी पन्नू बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है। वो बेबाकी से अपने विचारों को रखती हैं। साथ ही, उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए भी खूब प्यार मिलता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें शाहरुख की डंकी के लिए कम पैसे मिले थे। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है मैं डंकी और जुड़वा जैसी फिल्में पैसों के लिए करती हूं, लेकिन ऐसी फिल्मों में कम पैसे मिलते हैं।

बताया कैसी फिल्मों के लिए मिलते हैं ज्यादा रुपये

स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा, "मजेदार है, लोगों को लगता है मैं जुड़वा और डंकी जैसी फिल्में पैसों के लिए करती हूं, मुझे इन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं, लेकिन नहीं, ठीक इसका उल्टा है। मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं जिनमें मैं हेडलाइन में होती हूं, जैसे कि हसीन दिलरुबा, बाकी दूसरी फिल्मों के लिए कम पैसे मिलते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो मुझे फिल्म में लेकर मेरे ऊपर ऐहसान कर रहे हैं। वो सोचते हैं, फिल्में में एक बड़ा हीरो, हमें किसी और की क्या जरूरत है? मैं ऐसी सोच से हर रोज लड़ती हूं।"

हीरो की पसंद की होती है हिरोइन

तापसी ने आगे कहा, अब तो दर्शकों को भी पता है कि फिल्म में हिरोइन कौन होगी, ये भी हीरो तय करते हैं। कोई ऐसी फिल्म है जिसके डायरेक्टर की अपनी ऑडियंस है, जो बहुत सफल है तब डायरेक्टर ही तय करता है कि हिरोइन कौन होगी।"

तापसी पन्नू की फिल्म डंकी की बात करें तो यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 470.6 करोड़ कमाए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें