Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sushmita Sen says if the person is right and ticks all the boxes she will marry talked about being friends with her exes

Sushmita Sen Marriage Plans: शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं सुष्मिता सेन, बोलीं- अगर मुझे…

Sushmita Sen Marriage Plans: सुष्मिता सेन ने इंटरव्यू में कई सारे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने अपनी शादी पर भी बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार भी वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, सुष्मिता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी शादी पर बात की है। सुष्मिता ने कहा कि वह शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं लेकिन…। पढ़िए सुष्मिता ने और क्या-क्या कहा। 

बताया ब्रेकअप्स से कैसे करती हैं डील

इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता से पूछा गया कि वह ब्रेकअप्स से कैसे डील करती हैं? इस पर सुष्मिता ने इंडल्ज से कहा, “मेरी जिंदगी निश्चित रूप से एक खुली किताब रही है क्योंकि मैंने इसे बहुत ईमानदारी से और कभी-कभी निडर होकर जीया है। मुझे लगता है कि आप अपनी जिंदगी में जो भी फैसला लेते हैं, चाहे वो फैसला आपको चोट पहुंचाए या आपको परेशान, वो आपको कुछ-न-कुछ सिखाकर ही जाता है। आपको उनसे सीख लेकर आगे बढ़ते रहना है।”

शादी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

शादी के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, “आपके मां-बाप और समाज का दिया प्रेशर आपको शादी के लिए तैयार नहीं करवा सकता और न ही वह शादी करने का सही कारण है। जहां तक मेरी शादी का सवाल है तो अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जाता है, जो मेरे पैरामिटर्स पर खरा उतरता है, तो मैं जरूर शादी कर लूंगी।”

क्या एक्स आपके दोस्त हो सकते हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, ‘बिल्कुल! ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने एक्स के साथ दोस्ती रखते हैं। हां, उन्हें नहीं समझ आता कि कहां पर लाइन ड्रॉ करनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता है। मैंने ऐसा होते देखा है, और मैं अपने जीवन में भी इसे पाकर धन्य हूं…।’

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें