Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunil lahri shares video with ramayan Urmila Anjali gave surprise after 30 years

सुनील लहरी को 30 साल बाद मिलीं रामायण की उर्मिला, देखें अब कैसी दिखने लगीं अंजलि

  • सुनील लहरी ने दर्शकों से वादा किया था कि वह रामायण की उर्मिला से सबको जरूर मिलवाएंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा किया। 30 साल बाद एक्ट्रेस अंजलि उनसे मिलने आईं तो उनका वीडियो शेयर किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ने दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उनके साथ रामायण में उर्मिला का रोल निभाने वाली अंजलि भी हैं। सुनील लहरी ने बताया कि वह अंजलि से 30 साल बाद मिले हैं और यह बहुत अच्छा सरप्राइज था। साथ ही बताया कि वह कहां चली गई थीं। दोनों एक्टर्स ने दर्शकों को शुभकामनाएं दीं।

सुनील लहरी ने दिया सरप्राइज

आज मैं आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छा सरप्राइज लेकर आया हूं। आप लोग खुश हो जाओगे। आइए आप लोगों को दिखाता हूं। इसके बाद फ्रेम में उनके साथ एक महिला आ जाती हैं। सुनील उनका परिचय करवाते हैं, 'ये हैं अंजलिजी हमारे रामायण की उर्मिला। आज 30 साल बाद इनसे मेरी मुलाकात हो रही है। रामायण में 14 साल के लिए हम इनको छोड़कर वनवास चले गए थे तो इन्होंने हमसे और आपसे बदला लिया, ये 30 साल के लिए हमको छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। मैडम कैसा लग रहा है बताइए हमारे चाहनेवालों को।'

अंजलि ने दिया मैसेज

अंजलि बोलती हैं, 'मुझे बहुत बढ़िया लग रहा है। इतने वर्षों बाद मैं मुंबई आई हूं और आप सबसे मिल सकी। मुझे पता लगा कि आप सभी मुझे बहुत मिस कर रहे थे तो मैं रामजी की कृपा से यहां चली आई हूं। मैं ज्यादा खुश हूं कि आप सभी से मिल पाई हूं लक्ष्मण जी के साथ।'

सुनील बोले- हमारा सौभाग्य

सुनील लहरी कहते हैं, 'यह हमारा सौभाग्य है और मैंने आपसे वादा किया था कि उर्मिलाजी जरूर मिलेंगी। रामजी की कृपा से आ गई देखिए। इसके बाद दोनों एक्टर्स ने दर्शकों को खुश और सुखी रहने की शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें