Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़year ender 2023 the most controverial bollywood movies release this year - Entertainment News India

Year Ender 2023: पठान में दीपिका की बिकिनी से आदिपुरुष तक, इन फिल्मों पर हुए बड़े विवाद, बैन करने की तक उठी मांग

इस साल कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं। उनमें से कुछ को लेकर तो बहुत विवाद हुआ। आज हम आपको बताते हैं इस साल की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 06:09 PM
share Share

साल 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों का जादू खत्म हो रहा था, इस साल सब निखरकर आया। कई फिल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं। वहीं ऐसी भी फिल्में थीं जिनको लेकर काफी विवाद हुआ। कुछ को बैन करने की भी मांग उठी। हालांकि इनमें ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें नेगेटिविटी झेलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।

एनिमल
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म में ओवर हिंसा, मैरिटल रेप सीन को लेकर कई लोगों ने विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी कुछ ने फिल्म को काफी नेगेटिव बताया। हालांकि रणबीर की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई।

आदिपुरुष
प्रभास स्टारर आदिपुरुष को लेकर फैंस को काफी उम्मीद थी। फिल्म में प्रभास ने राम का किरदार निभाया था और कृति सेनन ने सीता का। हालांकि फिल्म के कुछ सीन, वीएफएक्स और डायलॉग्स से फैंस काफी निराश हुए। कई संगठन ने तो फिल्म को बैन करने तक की मांग की। काफी विवादों की वजह से बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई।

पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक है। फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके गाने वेशर्म रंग को लेकर काफी बवाल हुआ था। गाने में दीपिका ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ।

द केरल स्टोरी
फिल्म में जबरन धर्म परिवर्तन दिखाया गया और कथित तौर पर दावा किया था कि केरल में लगभग 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तन किया। फिल्म के अन्य कुछ सीन और डायलॉग भी काफी विवाद हुआ। यहां तक की फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई थी।

ओएमजी 2
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर आधारित थी। ट्रेलर में कुछ सीन को लेकर लोगों ने आपत्ती जताई थी जिसके बाद सीबीएफसी ने भी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया था। अक्षय और पंकज सीबीएफसी के इस फैसले से काफी हैरान थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें