Box office: वर्ल्डवाइड इन 10 फिल्मों ने मचाया 'गदर', 500 करोड़ी हुई 'एनिमल', दूसरे नंबर पर है 'जवान'
Worldwide Box Office Top 10: एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है। हालांकि अब भी वो टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है। एक नजर ग्लोबली सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट पर...
Top 10 movies Worldwide Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि ओवरसीज भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एनिमल की 6 दिनों में 500 करोड़ से अधिक की कमाई हो गई है। हालांकि इसके बाद भी एनिमल टॉप 10 की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट से बाहर है। इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की जवान और पठान है। देखें टॉप 10 की पूरी लिस्ट और जानें पहले नंबर पर किसका है कब्जा?
500 करोड़ क्लब में एनिमल
रणबीर कपूर की एनिमल एक ओर जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रहे हैं तो दूसरी ओर ओवरसीज में भी फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 5 दिनों में फिल्म एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 481 करोड़ रुपये हो गया था और पांचवें दिन फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में करीब 312.96 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
देखें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की टॉप 10 की लिस्ट
एनिमल काफी तेजी से कमाई कर रही है और जल्दी ही वर्ल्डवाइड टॉप 10 की लिस्ट में वो अपनी जगह बना लेगी। अभी तक के कलेक्शन के मुताबक फिल्म लिस्ट में 13वें नंबर पर है। वहीं लिस्ट में पहले नंबर पर आमिर खान की दंगल है, जिसका रिकॉर्ड जवान और पठान भी नहीं तोड़ पाई थी। दंगल की कमाई करीब 2 हजार करोड़ रुपये है। देखें टॉप 10 की ग्रॉस कलेक्शन लिस्ट...
1. दंगल : 1968.03 करोड़ रुपये
2. जवान : 1148.32 करोड़ रुपये
3. पठान: 1050.3 करोड़ रुपये
4. बजरंगी भाईजान: 918.18 करोड़ रुपये
5. सीक्रेट सुपरस्टार: 875.78 करोड़ रुपये
6. पीके: 769.89 करोड़ रुपये
7. गदर 2: 691.08 करोड़ रुपये
8. सुल्तान: 614.49 करोड़ रुपये
9. संजू: 586.85 करोड़ रुपये
10. पद्मावत: 571.98 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स: बॉलीवुड हंगामा)