Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़will laal singh chaddha show babri masjid demolition impact on aamir khan - Entertainment News India

Laal Singh Chaddha में बाबरी मस्जिद घटना है कहानी का अहम हिस्सा? आमिर खान से दिखेगा कनेक्शन

Laal Singh Chaddha babri masjid demolition: फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगस्त में रिलीज होने वाली है। मूवी हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। खबर है कि इसमें बाबरी मस्जिद की घटना दिखेगी।

Kajal Sharma टीम, लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 19 May 2022 06:21 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार है। फाइनली यह इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वैसे तो सबको पता है कि मूवी हॉलीवुड फिल्म Forrest Gump की रीमेक है। अब लेटेस्ट खबरें आ रही हैं कि मूवी में 1992 की बाबरी मस्जिद घटना का भी जिक्र होगा। हॉलीवुड फिल्म में टॉम हैंक्स पर अमेरिका के इतिहास में हुई कुछ घटनाओं का असर था। इसी तरह बॉलीवुड रीमेक में आमिर खान पर बाबरी मस्जिद घटना का गहरा असर दिखाया जाएगा।


फिल्म में दिखाई देगा कोरोना?


आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मूवी रिलीज होने का इंतजार है। अब बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में बाबरी मस्जिद घटना का असर आमिर खान पर दिखाया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान का किरदार इन घटनाओं के असर काफी बदल जाएगा। पहले रिपोर्ट्स थीं कि लाल सिंह चड्ढा में भारत पर कोरोना के असर को भी दिखाया जाएगा।


केजीएफ से क्लैश से डर की थीं खबरें


फिल्म लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी जो कि अब 11 अगस्त 2022 को रिलीज को रिलीज होगी। ऐसा माना जा रहा था कि केजीएफ 2 से क्लैश से बचने के लिए फिल्म आगे बढ़ाई गई है। हालांकि आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से कहा गया था कि फिल्म का अहम हिस्सा शूट नहीं हो पाया है। मूवी में करीना कपूर लीड रोल में हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्म की शूटिंग की थी। 


आमिर की अम्मी को पसंद आई थी फिल्म


आमिर खान ने फिल्म पर अपनी मां का रिऐक्शन भी बताया था। फिल्म का गाना प्रमोट करते वक्त आमिर खान ने RedFM से बातचीत में कहा था, अम्मी बहुत सुलझा हुआ रिस्पॉन्स देती हैं। जब चीज उनको पसंद नहीं आती तो बोलती हैं, हटाओ ये क्या बनाया है। वह बहुत क्यूट तरीके से बोलती हैं। लाल सिंह चड्ढा के बारे में आमिर ने बताया था, अम्मी को फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने कहा, आमिर आप किसी की बात मत सुनिए। आपकी फिल्म बहुत सही है और आप यही रिलीज करिए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें