will akshay kumar paresh rawal Suniel Shetty film hera pheri 3 flop at box office due to Farhad Samji IMDb क्या इस गलती की वजह से फ्लॉप हो जाएगी अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3'? फैंस कर रहे हैं ये बड़ी मांग, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़will akshay kumar paresh rawal Suniel Shetty film hera pheri 3 flop at box office due to Farhad Samji IMDb

क्या इस गलती की वजह से फ्लॉप हो जाएगी अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3'? फैंस कर रहे हैं ये बड़ी मांग

सोशल मीडिया यूजर्स 'हेरा फेरी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फैंस को डर है कि मेकर्स की एक गलती की वजह से यह फिल्म फ्लॉप हो सकती है। आइए जानते हैं इस गलती के बारे में...

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Feb 2023 08:15 PM
share Share
Follow Us on
क्या इस गलती की वजह से फ्लॉप हो जाएगी अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3'? फैंस कर रहे हैं ये बड़ी मांग

बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो गया है। पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने परेश रावल, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को साइन कर लिया है। लेकिन, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी खुश हैं। हालांकि, जब से उन्हें पता चला है कि इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करने वाले हैं तभी से वे सोशल मीडिया पर डायरेक्टर को बदलने की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों...

कुछ ऐसा है फरहाद सामजी का ट्रैक रिकॉर्ड
IMDb के मुताबिक फरहाद सामजी ने अब तक केवल चार फिल्मों - एंटरटेनमेंट, हाउसफुल 3, हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे का निर्देशन किया है। ये चारों फिल्मों को IMDb पर 6 से कम रेटिंग मिली है। खबर लिखने तक एंटरटेनमेंट (2014) को 4.5, हाउसफुल 3 (2016) को 4.9, हाउसफुल 4 (2019) को 3.5 और बच्चन पांडे (2022) को 5.2 रेटिंग मिली। बता दें, ये चारों फिल्में अक्षय कुमार की हैं। इन फिल्मों के अलावा फरहाद सामजी ने किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है।

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा फरहाद का प्रदर्शन
फरहाद सामजी की चार फिल्मों में से केवल एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। Sacnilk के डेटा के मुताबिक, 80 करोड़ की लागत वाली फिल्म 'एंटरटेनमेंट' ने वर्ल्डवाइड 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, 85 करोड़ की हाउसफुल 3 और 175 करोड़ रुपये की हाउसफुल 4 ने क्रमश: 185.70 करोड़ रुपये और 296 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा, हाल ही में रिलीज हुई बच्चन पांड ने मात्र 70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

फैंस ने साइन की पिटीशन
यही कारण है कि प्रशंसकों ने फरहाद सामजी को रीप्लेस करने के लिए पिटीशन साइन करना शुरू कर दिया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म Change.org पर, नाराज प्रशंसकों में से एक ने एक पिटीशन दायर की है, जिसमें लिखा है, “हम नहीं चाहते हैं कि फरहाद सामजी 'हेरा फेरी' जैसी क्लासिक फिल्म फ्रेंचाइजी का निर्देशन करें। उनका ट्रैक रिकॉर्ड या निर्देशित पिछली फिल्में संतोषजनक नहीं रही हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।