Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Why Salman Khan Gives Move On Advice to Shehnaaz Gill and What Was the Actual Meaning of it - Entertainment News India

शहनाज के साथ रिलेशनशिप में आना चाहते हैं सलमान खान? बताया क्यों दी थी मूव ऑन करने की सलाह

Shehnaaz Gill and Salman Khan: सलमान खान ने जब शहनाज गिल को मूव ऑन करने की सलाह दी तो लोगों ने इसके अलग-अलग मतलब निकाल लिए। अब सलमान खान (Salman Khan) ने एक न्यूज शो में खुद इसका मतलब बताया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 April 2023 11:41 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान का बिग बॉस फेम एक्ट्रेस को मूव ऑन करने की सलाह देना कई फैंस को नागवार गुजरा था। सोशल मीडिया पर न सिर्फ शहनाज गिल के फैंस बल्कि सलमान खान के कई चाहने वाले भी उनसे यह सवाल पूछते दिखाई पड़े कि खुद कभी शादी ना करने वाले सलमान शहनाज गिल को ये मशवरा क्यों दे रहे हैं। अब सुपरस्टार सलमान खान ने एक न्यूज शो में इस सवाल का जवाब दिया है कि उन्होंने क्यों शहनाज गिल को ये सलाह दी थी, और इसका क्या मतलब था?

क्यों कही थी मूव ऑन की सलाह
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से शहनाज गिल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। सलमान खान के शहनाज को गले लगाने और उनकी गर्दन पर किस करने का वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद मूव ऑन कर जाने की सलाह के बारे में सलमान खान ने 'आप की अदालत' में सफाई दी और कहा, "मैंने उसे मूव ऑन करने को कहा। सिड अब इस दुनिया में नहीं रहे, मैं दावे से कह सकता हूं कि वो चाहेगा कि शहनाज मूव ऑन कर जाए।"

'मैं ये नहीं कह रहा कि ब्रिंग इट ऑन'
सलमान खान ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि उनकी शादी हो जाए, बच्चे हो जाएं। अभी नहीं, अभी बहुत टाइम है। लेकिन वो सिडनाज से ऊपर उठ जाए। वो बहुत हेवी था उसके ऊपर और वो टूट रही थी बेचारी। तो मैंने बोला कि मूव ऑन। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन बोल रहा हूं।" यह बात बताते हुए न सिर्फ सलमान खान बल्कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े।

'टाइगर वर्सेज पठान' को लेकर एक्साइटेड
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर-3' में काम करते नजर आएंगे। फिल्म 'पठान' में सलमान खान के कैमियो को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद माना जा रहा है कि 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी दोनों साथ में नजर आएंगे। हालांकि YRF से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म अभी सिर्फ एक आइडिया भर है। अभी इस बारे में स्क्रिप्ट लिखा जाना बाकी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें