पापा सलीम खान ने बताया क्यों सुपरस्टार बेटे सलमान खान के लिए नहीं लिखी दीवार, शोले, त्रिशूल, जंजीर या डॉन जैसी फिल्म ?
बॉलीवुड के इतिहास में जावेद अख्तर के साथ मिलकर बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के लेखक सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान के लिए सलीम-जावेद की तरह दीवार, शोले, जंजीर, डॉन या त्रिशूल जैसी फिल्म क्यों नहीं...
बॉलीवुड के इतिहास में जावेद अख्तर के साथ मिलकर बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के लेखक सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान के लिए सलीम-जावेद की तरह दीवार, शोले, जंजीर, डॉन या त्रिशूल जैसी फिल्म क्यों नहीं लिखी, इसका जवाब खुद सलीम साहेब ने दिया है। सलीम खान ने कहा कि एक तो उन्होंने फिल्में लिखनी बंद कर दी है और दूसरी अगर वो सलमान के लिए फिल्म लिखें तो हिट होने पर वो सलमान की होगी और फ्लॉप होने पर मेरी।
पत्रकार इंदु मिरानी के साथ इंटरव्यू में सलीम खान ने स्क्रिप्ट लिखना बंद करने के सवाल पर कहा- "मैं किसी प्रोड्यूसर से कहूं कि मेरे पास बड़ी कमाल की स्क्रिप्ट है सुन लीजिए तो अब उनके मन में आएगा कि इतनी ही कमाल की है तो अपने बेटे के साथ क्यों नहीं बना ली।" तो फिर सलमान के साथ ना करने के सवाल पर- "फिर सलमान खान के साथ बनाता हूं तो एक बहुत बड़ी रिस्क ये है कि फिल्म हिट हो गई तो उनकी है और फ्लॉप हो गई तो डैडी की थी।"
सलमान खान की एक फिल्म पत्थर के फूल सलीम खान ने लिखी थी जो 1991 में रिलीज हुई थी। उसके बाद सलीम खान ने सलमान की कोई फिल्म नहीं लिखी है। हालांकि सलमान की फिल्मों में कुछ सीन और कुछ डॉयलॉग सलमान के पूछने पर सलीम खान गाइड करते रहते हैं। जैसे, अमिताभ बच्चन और सलमान खान की बागबान फिल्म में क्लाइमैक्स सीन सलीम खान ने लिखी। दबंग फिल्म में- अक्ल के आने के लिए शक्ल के बिगड़ने का क्यों इंतजार कर रहे थे तुम- डॉयलॉग सलीम खान ने ही दिया।
सलीम खान हल्के मूड में कहते हैं कि आजकल वो इतने फुर्सत में हैं कि आधे घंटे गलत नंबर पर भी बात कर सकते हैं। वो बताते हैं- "मैं समझता था जब बच्चे बड़े हो जाएंगे, काम करने लगेंगे, तो आराम करूंगा, पार्टी करूंगा। लेकिन पांच बच्चों के आने से काम पांच गुना हो गया है। गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया तो डैडी के पास जाओ। गाड़ी खराब है तो डैडी. कोई नोटिस आ जाए तो डैडी। मुझे इन सबसे फुर्सत नहीं मिलती। यही कारण है कि मैंने लिखना छोड़ दिया।"
सलीम खान कहते हैं कि जब वो लिखते थे तो दिल लगाकर काम करते थे और बहुत प्रोफेशनल तरीके से करते थे। जावेद साहब और वो ऐसी स्क्रिप्ट देते थे जिसके अंत में द एंड तक लिखा होता था। सलीम खान कहते हैं- "मुझे लगा कि मैं अब इतना टाइम नहीं दे सकूंगा, जितना फोकस से करता था, तो मैंने छोड़ दिया। अब बच्चों को सही-गलत समझाता रहता हूं।"
पत्रकार के सवाल पूछने से पहले ही सलीम खान कहते हैं- "आप सारे सवाल पूछ लीजिएगा। एक सवाल मत पूछिएगा कि सलमान खान शादी कब कर रहा है। ये सवाल का जवाब अल्लाह मियां भी नहीं दे सकते। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।" सलमान खान के विवादों में रहने पर सलीम खान कहते हैं- "सलमान की जब दिक्कतें होती थीं तो लोग आते थे कि सलीम साहेब आप बड़े संवेदनशील आदमी हैं, आप समझाइए उसको। आप क्या समझते हो कि मैंने नहीं समझाया होगा। मैंने हार मान ली क्योंकि मुझे पता था कि वो अपने अनुभव से ही सीखेगा। उसने बहुत कुछ सीखा है।"
सलीम खान कहते हैं कि गलती करना कोई गलती नहीं है, कोई गलती नहीं करना एक गलती हो सकती है लेकिन गलती दोहराना सबसे बड़ी गलती है। अगर किसी ने गलती नहीं की है तो कभी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा- "सलमान ने जब जिन चीजों में खुद को गलत पाया उसमें सुधार किया। वो आज भी परफेक्ट नहीं है लेकिन पहले जैसा भी नहीं है। वो खुद को सुधार रहा है। वो भविष्य में भी गलती कर सकता है लेकिन मेरे लिए तसल्ली की बात ये है कि वो गलतियां पहचानता है और उसे ठीक करता है। मैंने अपने बच्चों को आजादी दी है कि वो गिरे और संभलें। ये क्यों किया, वो क्यों किया करने वालों में मैं नहीं हूं। कई बार अखबार में कुछ खबर आ जाती है। तो वो मां से पूछेगा कि डैडी ने पढ़ा है क्या। वो बता देती हैं कि हां पढ़ा है तो दो-चार दिन तक सामने नहीं आता है. इधर से निकल जाता है. उधर से निकल जाता है। वो दिल का अच्छा आदमी है। मैंने भी जीवन में गतलियां की और खुद को सुधारा है।"
सलीम खान ने पत्रकार नीलेश मिसरा को दिए एक दूसरे इंटरव्यू में बताया है कि सलमान खान सब कुछ होते हुए भी उनके साथ ही तकलीफ उठाकर एक छोटे फ्लैट में रहते हैं क्योंकि इस उम्र में अब वो किसी नए मकान में नहीं जाना चाहते।
सलीम खान बताते हैं- "सलमान मेरे साथ ही रहता है। दिक्कत में रहता है। कुछ भी खरीद सकता है रहने के लिए फिर भी मेरे इस छोटे से फ्लैट में रहता है। आधे में जिम है। बाकी में वो, उसके कपड़े, सामान और कुत्ते रहते हैं। तकलीफ से रहता है लेकिन साथ ही रहता है. मेरा कहीं जाने का मन नहीं है।" सलीम कहते हैं कि जब सलमान जेल में थे तो उनको तकलीफ होती थी, जब खाते थे, जब पानी पीते थे, जब पंखे और एसी की हवा में रहते थे कि सलमान कैसा होगा.